जब तक है जां हम खेलेंगे कोरोना हो चाहे जहां !

              कोरोना वायरस से बेख़बर बच्चे
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जहां एक तरफ कोरोना वायरस से त्राहि-त्राहि मची हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट प्रेमियों के ऊपर इसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ रहा है। आपको बता दें कि आज जब हमारे संवाददाता की दृष्टि सेठ जयदयाल इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान पर पड़ी तो हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई।


उक्त मैदान पर लगभग दो दर्जन लोग मौजूद थे जिसमें  लोग क्रिकेट खेलते हुए नज़र आए तथा कुछ लोग पेड़ पर बैठे दिखे। ऐसे में ताज्जुब होता है कि क्या लापरवाह बच्चों के मां-बाप को महामारी (कोरोना वायरस)  जैसी भयंकर बीमारी  के बारे में कुछ भी पता नहीं ? या फिर इनके मां-बाप इस जानलेवा बीमारी के मुंह में इनको छोड़ना चाहते हैं? ऐसे में "सिराज टाइम्स" अपने पाठकों से यही निवेदन करता है कि जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए खुद बचें और दूसरों को बचाएं। 



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया