जलालपुर गैस रिसाव : बिसवां पुलिस ने वांछित अभियुक्त रामप्रकाश मिश्रा को किया गिरफ्तार
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) प्राप्त सूचना के अनुसार प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय ने फोर्स के साथ थाना हाजा से वांछित अभियुक्त रामप्रकाश मिश्रा पुत्र स्वर्गीय रामचरित मिश्रा (शास्त्री नगर) थाना बाजार खाला (लखनऊ) गिरफ्तार कर जेल भेजा।
गत महीनों ग्राम जलालपुर में जहरीली गैस रिसाव से कई लोगों की मौत हो गई थी। जिसको लेकर बिसवां पुलिस ने यह कार्रवाई की। उक्त एक्शन को देखते हुए बिसवां पुलिस की तारीफें आम जनता के बीच सुनने को मिल रही है।