कई दिनों से पानी नहीं आ रहा , लोग दूसरों के घरों से पानी भरने के लिए मजबूर !
संडीला,हरदोई (नूर की रिपोर्ट) जहां एक तरफ कोरोना वायरस से त्राहि-त्राहि मची हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ संडीला नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों पर इसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड संख्या 20 मोहल्ला गढ़ी मण्डई मे पुरानी वाटर सप्लाई में 8 दिनों से पानी नहीं आ रहा है । वहीं कोरोना वायरस भगाने के लिए बार-बार हाथ धोना अनिवार्य है यहां तक की लोग दूसरों के घरों से पानी भरने के लिए मजबूर है। जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। उक्त संबंध में वार्ड सभासद सुरेश चंद्र गुप्ता एडवोकेट ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र लिखकर निदान की मांग की है।