खोयी सियासी जमीन तलाशने निकली कांग्रेस

लखनऊ । किसानो से संवाद और बातचीत के जरिये खोये हुए जनाधार को पाने की कवायद तेज हो चली है । उम्मीद के नए जनाधार का आधार बना एक महीने चलने वाला “ किसान जनजागरण अभियान” । अभियान से खासे उत्साहित क्षेत्रीय कांग्रेसी के मुताबिक होली के बाद प्रियंका गाँधी वाड्रा उत्तर प्रदेश के चारो आँचल में बड़ी सभा करके पार्टी में नई जान फूंकने जा रही है ।नागरिक संसोधन एक्ट पर जोर शोर से बैटिंग कर रही कांग्रेस ने अचानक बड़ा सियासी निर्णय लेते हुए उत्तर प्रदेश में अपना रणनीतिक दिशा को बदलते हुए  “ खेत-खलियान” की ओर रुख किया-  उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।


 


 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया