कोरोना के सम्बन्ध मे जमीयत उलमा -ए- हिंद के पदाधिकारीयों ने दिये टिप्स

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  कोरोना  के सम्बन्ध मे जमीयत उलमा -ए- हिंद के पदाधिकारीयों ने मोहल्ला कोट में बचाव हेतु कुछ टिप्स दिये। संगठन ने बैठक कर लोगो से अपील की कि इस महामारी को मात देने के लिए किसी तरह की कोई लापरवाही नही करनी चाहिए , अगर किसी तरह की तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें,  सफाई का बहुत ख्याल रखे ।


नगर अध्यक्ष कारी सलाहुद्दीन ने जनता कर्फ्यू का स्वागत किया और कहा कि यह समाज , देश की सुरक्षा के हित में है इस लिए हमें इस का पूरा सहयोग करना चाहिए।  इस दौरान मौ० एहतिशाम कासमी ने कहा कि हमे उपाय के साथ साथ ईश्वर से दुआ भी करनी चाहिए । उक्त मौके पर  हाफिज जलीस अहमद, मौलाना रियाज , कारी सिद्दीक, कारी असद,मौलाना शाकिर,हाफिज रशीद अहमद,मसूद आलम अंसारी ,नरूल इस्लाम,वली मोहम्मद आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया