कोरोना के संबन्ध मे सय्यद रेशम की अपील

बाराबंकी।  पूरा देश कोरोना जैसी महामारी के संकट में है अब तक इस बीमारी ने कई लोगो की जान भी ले ली है इसलिए हम सभी को कोरोना बीमारी से लड़ना होगा तभी हम जीत पाएंगे यह अपील समाज सेविका एवं यूथ कांग्रेस की उपाध्याक्ष सय्यद रेशम की है।    वह निवेदन करती हैं कि अपने सभी भाई बहनो से इस कोरोना बीमारी से लडने के लिए हम सबको अपने अपने घरों में ही रहना चाहिए ,  सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का उलंघन ना करे उसका पालन करे
 साथ ही अपने आसपास और अपने शरीर के साफ सफाई का पूरा ध्यान रखे हमे खुद ही खुद का ध्यान रखना चाहिए अगर आपके पास सेनिटाइजर ना हो तो  आप डेटॉल साबुन से ही अपने हाथो को बार बार धोएं। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई। 



 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया