क्षेत्र मे खनन माफियाओं के बुलंद हौसले देखते हुये नायाब तहसीलदार ने मारा छापा
संडीला, हरदोई । क्षेत्र मे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। जिसको गंभीरता से लेते हुए एसडीएम संडीला के नेतृत्व मे ग्राम ककराली मे मौके पर जाकर जेसीबी व डंपर पकड़ कर खनन को रोक दिया। मिली जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी मनोज श्रीवास्तव के निर्देश पर नायाब तहसीलदार भीम चंद्र ने ककराली गांव में छापा मारा टीम ने मौके से एक जेसीबी को दो ट्रैक्टर व एक डंपर पकड़ लिया एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। यदि ऐसी ही कार्यवाई होती रहे तो खनन माफियाओं के हौसले पस्त हो जायेंगें।