मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत दी

लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़)  मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के दौरान किसानों को बड़ी राहत दी है। छूट मे खाद-बीज, कृषि रक्षा रसायनों की थोक और फुटकर दुकानें पहले की तरह खुली रहने की छूट दे दी है।  सुचारू रूप से इनकी आपूर्ति जारी रहे इसके लिए इनको बनाने वाली कंपनियों, लोडिंग एवं अनलोडिंग में लगे श्रमिकों और इनके परिवहन में लगे वाहन भी छूट के दायरे में आएंगे।


इसी तरह की छूट कटाई में प्रयुक्त कंबाईन हार्वेस्टर और इस दौरान जरूरी श्रमिकों पर भी होगी। किसानों को ये चिंता थी कि लॉकडाउन की स्थिति में हम अपनी उपज को कैसे बाजार तक पहुँचा पायंगे। ऐसे में किसानो को कटाई में भी सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना है। 1911 कोल्ड स्टोरेज चल रहे, शुगर मिल और गन्ना क्रय केंद्र बराबर खुले रहेंगे। प्रदेश के किसानों में उक्त फैसले को लेकर खुशी की लहर की लहर दौड़ गई। 


 


 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया