नपाप खैराबाद ने कोरोना वायरस को अफवाह समझकर बगैर मास्क के सफाई कर्मियों को मौत के मैदान में उतार दिया

खैराबाद , सीतापुर ।  केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए जिला स्तर पर सभी को जागरूक व सतर्क रहने का निर्देश दिये हैं। 
 किंतु नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कोरोना वायरस को चुनौती देते हुए बगैर मास्क , दस्ताने,    यूनिफॉर्म, के कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सफाई कर्मचारियों को मौत के मैदान में उतार दिया है।


ज्ञात हो कि कोरोना वायरस संक्रमण दिन-प्रतिदिन लोगों के भय का विषय बना हुआ है तो वहीं नगरपालिका सफाई कर्मचारियों को नालियों की साफ सफाई के दौरान  बगैर  मास्क, यूनिफॉर्म तथा दस्ताने के साफ सफाई में लगे हुये हैं।  जिलाधिकारी के सख्त आदेशों के बावजूद नगरपालिका के ईओ कोरोना वायरस को अफवाह समझकर बगैर सेफ्टी के बेखौफ सफाई कर्मियों को काम पर लगा दिया है । 
विष्णु, पप्पू,  आदि  सफाई कर्मी ने बताया कि कोरोना वायरस के बचने के लिए नगर पालिका की तरफ से कोई इंतजाम  नहीं किए गए यहां तक की खैराबाद कस्बा के सफाई कर्मचारी बगैर सेफ्टी के साफ सफाई में जुटे रहते हैं।


 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया