पत्थर शिवालय परिसर मे महामूर्ख सम्मेलन आयोजित हुआ
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) यहां के पत्थर शिवालय परिसर मे महामूर्ख सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय ने अपनी पैरोडिओं से हास्य का हाहाकार मचा दिया। वहीं अरुण गंवार ने हास्य व्यंग के दुमछल्ले सुनाकर श्रोताओं को अपनी जगह से उछलने पर मजबूर कर दिया। साथ ही कृष्ण मुरारी खरोच, रामदास रतन, अरविंद सिंह मधुप, घनश्याम शर्मा, विजय रस्तोगी, हरिशंकर मौर्य, संजय नाग, शिवेंद्र मिश्र, संजय श्रीवास्तव, श्याम सागर, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, शिवेंद्र त्रिवेदी आदि ने अपनी श्रेष्ठ कविताओं से श्रोताओं को सम्मोहित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शत्रुघ्न लाल यादव ने की, संचालन आनंद खत्री व संदीप 'सरस' ने संयुक्त रूप से किया। डॉ के जी मिश्र, नगर कोतवाल बृजेश राय, वरिष्ठ कवि कमलेश मौर्य मृदु, ब्लॉक प्रमुख राकेश वर्मा, समाजसेवी राजाराम गुप्त, शिवकुमार खेतान, शिव किशोर दीक्षित आदि मंच पर उपस्थित रहे।कार्यक्रम के आयोजक विवेक गुप्त ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।