रौजा़ दरवाजा नपाप की लापरवाही के कारण अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा

               (मुश्ताक अली)
खैराबाद , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  कस्बा के मोहल्ला रौजा दरवाजा मे यहां के जिम्मेदार  स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाते हुए कुंभकर्णीय  नींद में सो रहे हैं । मिली जानकारी के अनुसार बीते कई महीने से नाली टूटी पड़ी है  जिसके कारण स्कूली बच्चों राहगीरों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है यहां के निवासियों का कहना है कि दो पहिया वाहन  अक्सर इस ध्वस्त नाली की वजह से गिरकर चोटिल हो जाते हैं। मोहल्ला रौजा दरवाजा नगर पालिका परिषद खैराबाद की लापरवाही के कारण अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया