रौज़ा दरवाजा मे इण्डिया मार्का नल कई माह से खराब
(मुश्ताक अली)
खैराबाद , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के मोहल्ला रौज़ा दरवाजा मे इण्डिया मार्का नल कई माह से खराब पड़ा हुआ है । फिर भी नगर पालिका परिषद खैराबाद के जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। यहां के निवासियों के मुताबिक आरिफ के घर के सामने काफी दिनों से नल खराब पड़ा हुआ है , लेकिन कोई देखने के लिए तैयार नहीं है । लोगों को पानी हेतु दर-दर भटकना पड़ रहा है।