सिराज टाइम्स के सहयोगी ने बुरी तरह घायल गाय का इलाज कराया
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) हाजी इरफान खान सुबह सब्जी लेने के लिए निकले तो मंगरहिया बाजार में टोनू की दुकान के निकट एक गाय जख्मी हालत में सड़क पर पड़ी थी । उसके पेट के तमाम अंग आंत ,कलेजी आदि बाहर निकली हुई थी। श्री खान उसको देख कर सीधे इलाज के लिए निकल पड़ते हैं, लाक डाउन के चलते हाजी इरफान खान ड्रेसर - रमाकांत यादव , अखिलेश वर्मा (सरावगी टोला) के निवास पर जाते हैं।
हाजीइरफान खान दोनों ड्रेसर्स से गाय के इलाज हेतु विनती करते हैं । उक्त ड्रेसर्स मौके पर गाय के इलाज इलाज के लिए पहुंच जाते हैं। बेहद दयनीय अवस्था में पड़ी हुई गाय के पेट में 15 टांके लगाते हैं। लाक डाउन मे भी गाय की सेवा को लेकर लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं।