तालाब मे डूबने से मो० जैद की हुई मौत, परिजन सदमे मे, आज हुई तदफीन
(मुश्ताक अली)
खैराबाद , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मोहल्ला महेंद्री टोला निवासी मोहम्मद जैद आयु 16 वर्ष पुत्र मुख्तार अली मसवासी तालाब मे डूबने से मृत्यू हो गई। जिसके बाद से जैद के परिजनों का रो रो कर कर बुरा हाल है। डूबने की सूचना मिलते ही आसपास के कई मोहल्ला वासियों का हुजूम लग गया। मिली जानकारी के अनुसार जैद उक्त तालाब में नाव पर सवार था। उस वक्त उसका साथी भी उसी के साथ था परंतु जैद का पैर फिसलने से, तालाब में जा गिरा, तथा उसका साथी तैर कर बाहर आ गया। मरहूम के तीन भाई - बहन है। और वह परिवार का सबसे छोटा था। मोहम्मद जैद की तदफीन आज 1० बजे के बाद हुई।