विद्युतीकरण ना होने से गांव में अंधेरा
संडीला , हरदोई (अशोक शर्मा की रिपोर्ट ) संडीला तहसील क्षेत्र ग्राम किरतापुर मजरा नारायणपुर सुंडा निवासी गणों द्वारा तहसील दिवस मे दी गई शिकायत के माध्यम से बताया कि ग्राम किरतापुर में डेढ़ वर्ष पूर्व सरकार द्वारा कराया गया विद्युतीकरण का कार्य अधूरा का अधूरा पड़ा है
ठेकेदार द्वारा केबील से लाइन तो खींची है पर अधूरी है ना तो ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन किया गया है नाही 11000 वोल्टेज से कनेक्शन ही हुआ है पूरा गांव अंधेरे मे रहकर जीवन गुजार रहे हैं साथ ही बच्चों की शिक्षा पर प्रभाव पढ़ रहा है आजादी के बाद भी यह गांव आज भी अंधेरे में रहा है ।