यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले सम्मान समारोह संपन्न
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले ग्राम मिर्जापुर मे महेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में अतिथियों का सम्मान समारोह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि की हैसियत से बिसवां विधायक महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि सकारात्मक पत्रकारिता देश की मुख्य आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथियों मे बिसवां कोतवाल ब्रजेश कुमार राय, रामचन्द्र तिवारी , समाज सेविका कमरून निशां, अब्दुल अतीक खां रहे।
उक्त अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार राय ने कहा कि मीडिया की समाज में अहम भूमिका रहती है इसलिए इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया को चाहिए की अच्छे कार्य करने वालों को जरूर स्थान दें तथा समस्याओं को भी समय-समय पर उजागर करते रहे ताकि इससे बेहतरीन समाज का निर्माण हो सके। इस मौक़े पर पत्रकार, प्रधान ग्रामवासी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। अन्त मे आयोजक आलोक अवस्थी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।