Posts

Showing posts from April, 2020

मरीजों की हुई फ्री मे जांच

Image
संडीला, हरदोई  (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)  मिली जानकारी के अनुसार  न्यू एशियन हॉस्पिटल जवंर सिकरोरी संडीला मार्ग पर एक निशुल्क कैंप का आयोजन  डॉ अनुज वर्मा की देखरेख में किया गया। जिसमे मरीजों की जांच दवा के साथ-साथ फल भी वितरण किए गए कैंप में सैकड़ों मरीजों ने इसका लाभ उठाया इस कैंप में जूनियर डॉक्टर सत्य प्रकाश विद्यासागर विश्वकर्मा शिवनाथ यादव वह महिला सहयोगी प्रियंका गौतम वंदना गौतम का भी योगदान रहा। 

कोटेदारों को ब्लैकमेल किया जा रहा

Image
संडीला, हरदोई  (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट) मिली जानकारी के अनुसार  सण्डीला खाघ तथा रसद विभाग द्वारा सभी कोटेदारों को कम राशन व पल्लेदारी के नाम पर छला  जा रहा है जिसकी जानकारी अधिकांश कोटेदारों द्वारा दी गई है जो कि सूत्रों से ज्ञात हुआ कि सभी कोटेदारों से प्रति ट्राली  कम से कम  एक से डेढ़ कुन्टल  कम गल्ला दिया जाता है साथ ही पल्लेदारी के नाम पर भी प्रति कुंटल ₹6 से ₹8  रुपया कुंटल पल्लेदारी के  गोदाम प्रभारी के सहायक उमेश कुमार द्वारा लिया जाता है इस  कोरोना वायरस महामारी के चलते शासन द्वारा कार्ड धारकों को निशुल्क राशन देने को कोटेदारों से कहा जाता है पर कोटेदारों को भाड़ा व  पल्लेदारी  भी  अपनी अपनी जेब से देना पड़ता है जिससे सभी कोटेदार अपने  को ठगा ठगा सा महसूस कर रहे हैं गोदाम पर कोटेदारों की कोई सुनने वाला नहीं है कोटेदारों को गोदाम प्रभारी द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा है कोटेदार तो चाहते हैं कि पूरा गल्ला बांटा जाए लेकिन कार्ड धारको को गल्ला बांटने के बाद गल्ला कम पड़ जाता है जिस कारण कोटेदार मजबूरन घटतौली करके ग़ल्ला  पूरा  करते  है इस कारण कार्ड धारक कोटेदारो  से नाराज़  रहते  है

कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया

Image
              (उबैद  कुरैशी  की  रिपोर्ट)  संडीला, हरदोई । मिली जानकारी के अनुसार  संडीला तहसील क्षेत्र में स्वास्थ विभाग की 35 टीमें गठित की गई हैं जो कि एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव सीओ व कोतवाल  जगदीश यादव नगर पालिका अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह आदि की देखरेख में थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है नगर संडीला में 3 दिन के संपूर्ण लॉक डाउन का जनता पूरा पालन कर रही है जगह-जगह पर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जा रहा है। नगर में स्वास्थ्य कर्मी व पुलिस के जवानों का फूल व इतर से संडीला वासियों ने स्वागत किया  कोरोना  जैसी महामारी में पुलिस प्रशासन डॉक्टर नर्स मीडिया कर्मियों का काफी योगदान है नगर में पूर्ण रूप से स्कैनिंग चल रही है।  

सैनिटाइजर घर पर बनाने की सलाह दी ।

संडीला, हरदोई  (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेगमगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ. शरद वैश्य ने लोगों को घर पर ही सैनिटाइजर तैयार करने के लिए लोगों को उपाय बताया है । जो निम्न प्रकार है  निम्न प्रकार है उन्होंने बताया कि सैनिटाइजेशन और छिड़काव के लिए । कपड़े धोने वाले ब्लीचिंग पाउडर का प्रयोग कर सकते हैं । एक किलो पाउडर का पतला पेस्ट बना लें और इसके बाद के घोल को 20 लीटर पानी में मिला दें ।  तैयार घोल को कीटनाशक छिड़कने ।  वाली मशीन में डालकर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि इस विधि से तैयार घोल अधिकतम 3 घंटे के लिए प्रभावी होता है इसलिए घोल तैयार करने के लिए बात 3 घंटे के समय के भीतर ही इसका छिड़काव कर दें इससे पूरा क्षेत्र कोरोना  संक्रमण से मुक्त हो सकता है। यह जानकारी  नूरुद्दीन नूर  के माध्यम से दी गई।  

बग़ैर मास्क के घर से न निकले

संडीला, हरदोई  (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)  मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका कर्मियों द्वारा नगर में  बिना मास्क के बाइक चला रहे लोगो का नगर पालिका ने चालान कर दिया । नगर पालिका परिषद संडीला के अधिशाषी अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बगैर मास्क लगाए यदि कोई भी सड़क पर दिखा तो नगर पालिका जुर्माना वसूलेगी एवं सर्वाजनिक स्थल एवं सड़क पर थूकने पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। यह जानकारी  नूरुद्दीन नूर  के माध्यम से दी गई।   

महादेव का अद्भुत अवतार

संडीला, हरदोई  (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट) संडीला के ग्राम टिकरा कला निवासी लालजी शुक्ला पुजारी ने बताया कि मंदिर की नींव 1965 में रखी गई थी उस समय उनका नाम तुरंत नाथ था 2005 में पुजारी द्वारा इस रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया था तभी श्री महाकालेश्वर महादेव की लाट रखी गई थी तब वह तीन कोने की थी जो अब अपना आकार गोल तथा दिन में शिवलिंग तीन कलर की हो जाती है बुद्धेश्वर सहता का नवां अध्याय शिव पुराण में दिया है जहां शंकर जी के लिंग की पूजा होती है वहां शिव जी स्वयं मौजूद रहते हैं अमावस्या के पहले महाकालेश्वर नाथ मंदिर आ करके ओम नमः शिवाय का जाप के साथ भोले बाबा के दर्शन करें और महाकालेश्वर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करें।  यह जानकारी नूरुद्दीन नूर  के माध्यम से दी गई।    

लहराएगी मसूर की खेती

Image
संडीला, हरदोई। हमारे संवाददाता के अनुसार भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान,पूसा, नई दिल्ली द्वारा निम्न एवं मध्य श्रेणी  क्षारीय तथा लवणीय भूमि में उत्कृष्ट  प्रदर्शन करने वाली मसूर की दो प्रजातियां (पी0 डी 0एल0 - 1 एंव पी0एस0एल -9) विकसित की गई है इन दोनों प्रजातियों का प्राक्षेत्र प्रदर्शन राजकीय कृषि फार्म जैतपुर हरदोई उत्तर प्रदेश में स्थित केंद्रीय मृदा  लवणता  अनुसंधान संस्थान , लखनऊ के प्रभारी डॉ विनय कुमार मिश्रा के संरक्षण में किया जा रहा है जैसा कि छायाचित्र से प्रतीत हो रहा है यह दोनों प्रजातियां ऊसर मिट्टी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है  बुआई के सामान्य समय से 1 माह बाद 16 दिसंबर 2019 में बोए जाने के बावजूद भी इन प्रजातियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है इन प्रजातियों की कटाई के उपरांत उनकी उपज का मूल्यांकन किया जाएगा आशा है कि  यह प्रजातियां उन किसानों के लिए जिनकी भूमि निम्न एवं मध्यम श्रेणी के  क्षारीय भूमि से प्रभावित है।यह प्रजातियां देश में पहली बार क्षारीय तथा लवणीय भूमि के लिए विकसित की गई हैं। यह मसूर की खेती जब लहराएगी तो ईश्वर का वरदान साबित होगी। उक्त जानकारी एक प्रेस

डॉ० राजा ने की अपील

Image
नजीबाबाद , बिजनौर  (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट)  डॉ० राजा, एमबीबीएस, आर्थो पेडिक ट्रामा ,सिटी सेंटर ने करोना वायरस को लेकर  प्रधानमंत्री मोदी के  अभियान को जनता के लिए वरदान बताया है । श्री राजा ने कहा कि हर व्यक्ति एक दूसरे से कम से कम 1 मीटर  का फासला  रखे। 20 सेकंड तक हाथों को अच्छी तरह धोएं ।

ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही

Image
             मुश्ताक अली   खैराबाद , सीतापुर।  खैराबाद नगर क्षेत्र अंतर्गत कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार लाॅक  डाउन से समाज के लोगों को सुरक्षित रहने से बचने की अपील की । अर्थात आला  प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने समाज के लोगों को कोरोना से बचने व लाॅक डाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया। ज्ञात हो कि लाॅक डाउन  का पालन करने में पुलिस प्रशासन को जनता का सहयोग से डॉन कैमरा  लोकेशन के जरिए  मोहल्ला गढ़ी दरवाजा में सड़कों पर पसरा सन्नाटा दुकानों में लगा ताला से अनुमान लगाया जा सकता है  लोग  एहतियात  बरते हुए हैं बताते चलें कि पुलिस के द्वारा मोहल्ला गढ़ी दरवाजा मे ड्रोन कैमरे से लगातार लोकेशन का जायजा लिया जा रहा है ।

किसी भी राहत हेतु 05862-245753 पर कॉल करें

खैराबाद, सीतापुर।  हॉट स्पॉट घोषित होने के कारण क्षेत्र को अग्रिम आदेश तक सील किया गया है । जिसके कारण घर से निकलने एवं दुकाने खुलने पर रोक रहेगी। सभी ज़रूरी वस्तुवें आप तक डोर स्टेप (दरवाजे तक) डिलीवरी से प्रदान की जाएगी | किसी भी राहत हेतु 05862-245753 पर कॉल करें।  किसी भी आपातकालीन सेवा के लिए UP-112 नंबर पर सूचित करे। उक्त आदेश पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर ने दिये है।

रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से किसान व नागरिक परेशान

Image
           (अनुराग त्रिपाठी )   संडीला, हरदोई। मेन बरौनी रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से किसान व  नागरिको को  परेशानी हो रही है।  इस क्रॉसिंग को परमानेंट के लिए जंजीरों से व तारों से ब्लॉक कर दिया गया है इससे नगर वासियों को भी आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अभी बीच में 15 अप्रैल से   प्रधानमंत्री के जी के द्वारा खेती किसानी के कार्यों के लिए छूट दी गई है अब ऐसे में इस फाटक का खुलना अत्यधिक आवश्यक हो गया है इस बारे में जब रेल प्रशासन से बात की गई तो उनके द्वारा यह बताया गया कि यह स्थानीय प्रशासन ने इस फाटक को बंद कराया है  रहा है।

ग्राम प्रधानों ने किया दान

Image
संडीला, हरदोई  (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)   मुख्यमंत्री राहत कोष में 47 ग्राम प्रधानों ने अपने-अपने सहयोग से ₹ 173600   BDO के माध्यम से दान किया,  जिसमें अङसलिया ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह  प्रतिनिधि उपेंद्र  सिंह ने ₹11000 नगद व ग्राम वासियों के सहयोग से ₹5000 दिए  इसी प्रकार किसी  प्रधान ने 5100 रुपया दान किए बाकी सभी ग्राम प्रधानों ने 3500-3500 covid-19 राहत कोष में जमा किए प्रधान अङसलिया उपेंद्र सिंह की सामाजिक कार्य में काफी रूचि  रखते जिससे लोगों में जाग रुकता होती है इसी कारण लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया  जितेंद्र कुमार मोहम्मद शोएब हरदलमऊ  सुरेश प्रधान रामपुर आशु  आदि इसी प्रकार 47 ग्राम प्रधानों ने भाग लिया। उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

19 अप्रैल को निशुल्क कैंप का आयोजन होगा

Image
संडीला, हरदोई  (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट) संडीला क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम  जवर  ग़दौरा रोड सिकरौरी न्यू एशियन हॉस्पिटल की ओर से एक निशुल्क कैंप का आयोजन आगामी 19 अप्रैल (रविवार) को किया जा रहा है । डॉक्टरों द्वारा फ्री जांच दवा व खाना मरीजों को दिया जाएगा इसकी जानकारी डॉ अनुज कुमार वर्मा द्वारा दी गई।  डॉ अनुज वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी  के लक्षण तेज बुखार आना सूखी खांसी सांस लेने में तकलीफ बलगम आना आदि परेशानी होती है गरीब लोगों को लेकर इलाज  फ्री में किया जाता है तथा गांव वालों को बताया कि आप  लोग 1 मीटर की दूरी बनाए रखें    खासते व  छीक़ते वक्त मुंह को ढके  आप  लोगों से विनम्र निवेदन है लॉक डाउन का पालन करते   रहे अपने घरों में  सुरक्षित रहिए  करोना  वायरस से लड़ने का यही एक रामबाण इलाज है अपितु देशवासियों से  अपील है  एक दूसरे का ख्याल  रखें  और लोगों की मदद भी  करें और हाथ ना मिलाएं ।

ग्राम प्रधान द्वारा किए गए विकास कार्य सराहनीय

Image
संडीला, हरदोई  (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)  संडीला तहसील क्षेत्र ग्राम मऊ चेना प्रधान रति भान द्वारा 170 सुलभ शौचालय बनवाए गए हैं जो चालू है तथा 25 सुलभ शौचालय भी स्वीकृत है जो आने हैं । इसके अलावा अपने कार्यकाल में गांव को  विद्युतीकरण किया गया है गांव में कोई सरकारी अस्पताल नहीं है जिससे गरीब जनता को इलाज के लिए  मझगांव जाना पड़ता है पिछले पंचवर्षीय के सभी अधूरे कार्य नाली खड़ंजा अदि अपने कार्यकाल में ही कराएं इससे पहले गांव की भोली भाली जनता को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता था।  ग्रामवासियों को कोई आवास ना सरकार द्वारा जनता को नहीं मिल पाया है । ग्राम प्रधान रति भान ने बताया की लॉक डाउन होने के कारण गांव में कोई करो ना पीड़ित व्यक्ति नहीं है साथ ही गांव के चौमुखी विकास के कारण गांव में 25 इंडिया मार्का हैंडपंप लगे हैं जो पूर्ण तरह सुचारू है इस कार्यकाल में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने का पूरा प्रयास किया जिससे गांव की जनता खुश है लोग डाउन के चलते पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है लोग अपने अपने घरों में कैद होकर रह गए है।  उक्त बातचीत प्रधान से नूरुद्दीन नूर ने

ज्ञानवती ने लोगों को जागरूक किया

Image
मलिहाबाद,  लखनऊ  (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट ) तहसील मलिहाबाद के अंतर्गत ग्राम दिलावर नगर  मैं लोगों को जागरूक करती हुई आंगनबाड़ी सदस्य ज्ञानवती अपने शब्दों में लोगों को जागरूक किया ।  कोरोना से बचाओ अथवा लाक डॉउन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया , वहीं तख्तियों मे लिखा है की अपने हाथों को साफ रखने पर ध्यान दें रोजाना साबुन से हाथ धोए सब्जी फलों को अच्छी तरह धोकर खाएं संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें कोरोना से परहेज ही सबसे बड़ा उपाय और प्रत्येक व्यक्ति को इस मारी महामारी में  प्रधानमंत्री  का सहयोग सहयोग कर अपने देश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने संपूर्ण समाज की देखरेख स्वयं कर सकता है । 

कार्ड धारकों को 05 किग्रा प्रति युनिट की दर से निःशुल्क चावल का वितरण 15 अप्रेल से

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मिली जानकारी के अनुसार  जनपद में वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत माह अप्रैल 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद सीतापुर के सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों एवं समस्त पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों को 05 किग्रा प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क चावल का वितरण दिनांक 15.04.2020 से दिनांक 26.04.2020 तक सम्बंधित कार्ड धारकों को कराया जायेगा।  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों एवं पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों को 05 किग्रा प्रति युनिट की दर से निःशुल्क चावल का वितरण करना सुनिश्चित करें। वितरण के दौरान कार्ड धारकों के मध्य अनिवार्य सामाजिक दूरी अवश्य बनाई रखी जाए। सेनेटाईजर/साबुन से हाथ धुलने के उपरान्त ही आधार प्रमाणीकरण किया जाए। उचित दर विक्रेता एवं कार्ड धारक वितरण के समय मुंह ढकने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क, रूमाल या गमछा इत्यादि का प्रयोग अवश्य करें। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के साथ साथ अन्य सुसंगत अधिनियमों/धाराओ

डा० साजिद नेअपने मरीजों का इलाज करते हुए सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखा

Image
       (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट)  नजीबाबाद , बिजनौर।  डॉ●  साजिद ने अपने मरीजों का इलाज करते हुए सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखा है उन्होंने अपनी सेफ्टी के साथ पेशेंट का भी ख्याल रखा है शासन द्वारा तय किए गए गाइडलाइंस का पालन करते हुए अपने गांव वालों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  निर्देश का पालन करने के लिए आगाह कर रहे हैं,  इस बीमारी से बचने के लिए हम सब को एक साथ लड़ना होगा हमें अपना कैब बनाकर और अपने घरों में ही रहना होगा अगर हम बाहर निकलते हैं। यह हमारे परिवार के लिए और देश के लिए भी खतरा है इस खतरे से बचने के लिए हर पेशेंट को वहां का कर रहे हैं कुछ पेशेंट ग्लव्स ना मिलने की वजह से प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं थैलियों का इससे यह पता चलता है कि जनता कितनी जागरूक है हमें चाहिए कि हम अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों का पालन करें और इस बीमारी से लड़ने के लिए हम उनके  उनका साथ दें। अब्दुल रऊफ द्वारा रिपोर्ट दी गई। 

दबंग चाचा ने लाठी-डंडों से पीटा

Image
संडीला, हरदोई  (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)  संडीला तहसील क्षेत्र ग्राम करौंदी खेड़ा मजरा बरुआ पड़ोस के दबंग चाचा  ने दीवार को लेकर पीड़ित परिवार को  लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया।  प्राप्त सूचना के मुताबिक पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत पत्र देकर दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा । गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई दबंगों पर नहीं की गई है।   ग्राम करौंदी खेड़ा  मैं दिनांक  21/3/2020 शनिवार को प्रार्थनी  मौसमी पुत्री रमजानी ने कच्ची दीवार   से  जान जोखिम बनी हुई थी दरअसल पीड़ित परिवार ने दीवार को गिरा कर पक्की दीवार बनाने की ख्वाहिश जाहिर कर रहा था लेकिन उनके पड़ोसी  सगे चाचा शराफत अली पुत्र अलादीन ,जमीला, पत्नी शराफत अली नूरा,पत्नी हुसैनी ,आकसर्री , शबनम पुत्री नूरा आदि।सभी लोग पक्की दीवार बनने से रोक रहे थे क्योंकि दबंगो ने  पीड़ित परिवार के घर पर कब्जा करना चाह रहे थे  जबकि  पीड़ित परिवार व दबंगों व  ग्राम  के प्रधान के बीच सुलह समझौता मैं पीड़ित परिवार अपनी ही 2 फुट जमीन छोड़कर पक्की दीवार उठा रहा था   फिर भी दबंगों की नियत मे  खोट था  इसलिए पीड़िता के भा

कोरोना वायरस के चलते मुस्लिम समुदाय ने शब-ए-बरात के अवसर पर घरों में इबादत की

Image
संडीला, हरदोई  (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)  कोरोना वायरस  की महामारी से  मुस्लिम समुदाय  ने लॉक डाउन  का पालन करते हुए  शब-ए-बरात के अवसर पर घरों में इबादत की। कोरोना  देश ही नहीं बल्कि विदेशों में कोरोना की जंग को नश्तनाबूद करने की   लड़ाई लड़ी  जा रही है। इसलिए  लोगों से गुजारिश है कि अपने अपने घरों में दो तीन लोग डिस्टेंस  बनाकर इबादत करें और मुल्क में इस महामारी बीमारी से निजात के लिए दुआ करें । 

प्रधान मो० यूनुस ने गरीबों को ढूंढ कर, दे रहे मदद

Image
      नजीबाबाद , बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट)  ग्राम फजलपुर खास मे प्रधान मोहम्मद यूनुस ने ग्रामवासियों को कोरोना महामारी मे गरीबों को ढूंढ कर उनकी मदद की जो लोग पैदल चल रहे थे उनको खाना खिलाया। उक्त प्रधान लॉक डाउन मे अपने गांव वालों के लिए जान माल के साथ मदद कर रहे हैं । साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानियां व सुझाव दे रहे हैं। इस मौक़े पर सराहनीय कार्य करने वालों मे जफर , यूनुस , शहजाद , मोहम्मद फारुख, डॉक्टर सरकार, नजर अहमद उर्फ बाबू आदि हैं। 

स्वास्थ्य परीक्षण का सर्वे हुआ

Image
खैराबाद, सीतापुर (मुश्ताक की रिपोर्ट) खैराबाद नगर क्षेत्र अंतर्गत डीजे कॉलेज  मैं क्वारनटीन- विदेशियों में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर जिला प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई आला अधिकारी व पुलिस बल प्रशासन ने नगर की खैरख्वाही के लिए कस्बा को सील कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार  चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात भी कर दिया यही नहीं चिकित्सक अधीक्षक के आदेश पर  टू डोर एनम आशाओं ने  आम जनता  का स्वास्थ्य परीक्षण का  सर्वे किया जिसमें रजनी गौतम एनम ,सुमन आशा , कुसमा आशा ,मोहल्ला गढ़ी दरवाजा में डोर टू डोर  लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमन्त्री का अभियान जनता के लिए वरदान के समान है!

Image
मलिहाबाद, लखनऊ  (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट ) मलिहाबाद के दिलावर नगर  मे आज सिराज टाइम्स के संवाददाता ने कोरोना वायरस के सम्बन्ध मे हेल्थ केयर क्लीनिक की डॉ० पूजा से बातचीत की। जिसमे  डॉ० पूजा ने कहा  कि कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमन्त्री मोदी  ने जो अभियान चलाया है यह जनता के लिए वरदान के समान है । इस समय कोरोनावायरस एक महामारी के रूप में भारतवर्ष में उभर के सामने आया है इस कारण हर व्यक्ति को कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखनी है , साथ ही हर व्यक्ति को चाहिए कि  थोड़ी-थोड़ी धूप लेते रहें , लगभग 20 से 50 परसेंट लोग ठीक  हो चुके हैं साथ ही लोगों को चाहिए कि अपने हाथों को   साबुन से लगभग 20 सेकंड तक हाथों को धोते रहें , अपने मुंह को ढक कर रखें । खासते व चीखते समय टिशू  पेपर का इस्तेमाल करें,  मेडिकल लाइन में जो कार्य चल रहा है वह मरीजों की सेवा कर रहे हैं अपनी सेहत का ध्यान रखें । उन्होने कहा भोली-भाली जनता सस्ते इलाज व सस्ती दवा को देकर बड़ी बीमारी को दावत दे रहे हैं झोलाछाप डॉक्टरों को दवा के डोज का पता नहीं फिर भी छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक  भारी बोझ मरीजों को ठीक कर रहे हैं जिससे लोगो

कोरोना की जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात मानते हुए , अच्छे नागरिक का सबूत देते हुए लाक डाउन का पालन करना चाहिए!

Image

पूरे जनपद को सील करने की भ्रामक खबरों के बाद लोगों में अफरा-तफरी , पेट्रोल पंप पर ग्राहकों का हुजूम

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  पूरे जनपद सीतापुर को सील करने की भ्रामक खबरें सोशल मीडिया में आने के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया।  कुछ ऐसा ही बिसवां- जहांगीराबाद रोड स्थित कैमहरा कलां पेट्रोल पंप पर देखने को मिला।  कुछ ही देर मे ग्राहकों का हुजूम लग गया।  जब हमारे संवाददाता द्वारा ग्राहकों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रात्रि 12:00 बजे से पेट्रोल पंप  बंद हो जाएंगे, साथ ही सभी आवश्यक  चीजों का मिलना बंद हो जाएगा, इसीलिए हम लोग डीजल पेट्रोल अभी से लेकर रख रहे हैं।  आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर पूरे जनपद को सील करने की खबर महज़ अफवाह थी।  वहीं जब प्रशासन को  उक्त अफवाहों के बारे में पता चला, तभी से, आम जनता में पनप रही गलतफहमी को  दूर करने के अथक प्रयास किए जा रहे हैं।   जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी द्वारा एक वीडियो जारी किया गया। प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मात्र कस्बा खैराबाद क्षेत्र पूर्णतया  सील किया गया है। जनपद सीतापुर के थाना क्षेत्र खैराबाद में कोविड-19 के पॉजिटिव केस पाये जाने के पश्चात खैराबाद  को हॉटस्पॉट घोषित  किया गया है। जनपद के अन्य थाना क्षेत्र

लॉक डाउन मे अपने पड़ोसियों का विशेष ख्याल रखें : कदीर पहलवान

Image
             (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)   संडीला, हरदोई। भारतीय किसान यूनियन महात्मा राजू गुट के जिला अध्यक्ष कदीर पहलवान ने  अपील करते हुए कहा कि लोग अपने - अपने घरों में रहे। ताकि कोरोना वायरस को रोकने में मदद हो सके।  पुलिस प्रशासन , डॉक्टर्स और मीडिया कर्मियों के लिए दुआ करें। जो हमेशा बाहर रहकर  जनता की सेवा में लगे रहते हैं। लॉक डाउन मे अपने पड़ोसियों का विशेष ख्याल रखें। उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।     

ग्राम पंचायत अड़सलिया मे मास्क का वितरण किया गया

Image
       (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)   संडीला, हरदोई। संडीला तहसील के अंतर्गत ग्राम  पंचायत अड़सलिया के प्रधान उर्मिला सिंह प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह द्वारा ग्रामीणों को कोरोना वायरस की महामारी मे सुरक्षा हेतु मास्क का वितरण किया गया।  इस अवसर पर उपेंद्र सिंह का कहना है कि आज हमें कोरोना की जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात मानते हुए , अच्छे नागरिक का सबूत देते हुए लाक डाउन का पालन करना चाहिए।   

नपाप संडीला के जिम्मेदारों की लापरवाही जारी

Image
    (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)    संडीला, हरदोई। नगर पालिका परिषद संडीला के अंतर्गत वार्ड नंबर 21 मे पिछले कई महीनों से नाली  टूटी पड़ी  है। फिर भी जिम्मेदार  हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। उक्त संबंध में जब सभासद  नयाब अली उर्फ गुड्डू से बात की गई  तो उन्होंने आश्वासन दिया नाली का निर्माण कार्य जल्द करा दिया जाएगा परंतु अभी तक की कोई भी निर्माण कार्य नहीं हो पाया है। ध्यान देने लायक बात तो यह है कि सभासद का यह आश्वासन पहली बार का नहीं है। हर बार वह उक्त समस्या के निदान की बात कहते रहते हैं। मिली जानकारी के अनुसार ऐसे ही बहुत से वार्ड हैं  जिसमें नाली -  खड़ंजा का मरम्मत कार्य होना बाकी है। जिसकी वजह से आए दिन आम जनमानस  व राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । अब देखना यह है कि नगर पालिका परिषद संडीला के जिम्मेदार उक्त समस्या में कितनी सक्रियता बरततें हैं।  

Aimim को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है : काशिफ

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  आल इंडिया मजलिस -ए- इत्तिहादुल मुस्लमीन के सीतापुर के जिला यूथ अध्यक्ष काशिफ अंसारी ने बिसवां कोतवाली मे एक प्रार्थना पत्र दिया है , जिसमे कहा गया है कि  जिले के कई मुस्लिम बहुल कस्बों में जैसे महमूदाबाद , बिसवां , लहरपुर,  तंबौर आदि में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की फोटो लगी हुई कुछ अपील पर्चे के रूप मे बांटी जा रही है। इस अपील से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है, और न ही पार्टी के किसी सदस्य ने  ऐसा किया है। काशिफ अंसारी ने बताया आज हमने  सीतापुर प्रशासन से मांग की है इस साजिश मे जिसका भी हाथ हो उसे गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही की जाए। जिला यूथ अध्यक्ष काशिफ अंसारी ने कहा कि कुछ संगठन नफरत फैलाने वाले सीतापुर मे सक्रिय हो सकते है जो ऐसा काम कर सकते है प्रशासन जाचं करें और पार्टी उनका पूरा सहयोग करेगी। उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।   

गाइडलाइंस का पालन करते हुए जनता की सेवा हेतु अग्रसर है परवेज़ मेडिकल स्टोर !

Image
          (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट)  नजीबाबाद , बिजनौर। कोरोना के चलते घोषित देशव्यापी लाक डाउन मे परवेज़ मेडिकल स्टोर के जिम्मेदार शासन द्वारा तय किए गए गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करते हुए जनता की सेवा हेतु अग्रसर हैं। मिली जानकारी के अनुसार उक्त मेडिकल स्टोर प्रात: ०8 से ०9 तक और शाम मे ०5 से ०9 तक  खुला रहता है।   परवेज़ मेडिकल स्टोर  की ओर से o1 मी० के दायरे में राउंड सर्किल बनाए गए हैं। उसी के अनुसार ग्राहकों को चिकित्सा संबंधी उत्पाद उपलब्ध कराए जाते हैं। उक्त मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर का कहना है कि आज हमें कोरोना की जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात मानते हुए , अच्छे नागरिक का सबूत देते हुए लाक डाउन का पालन करना चाहिए।   

फ्री राशन सिर्फ कागजों पर ही वितरण हो रहा

                   (मुश्ताक अली की रिपोर्ट)  खैराबाद ,सीतापुर। नगर क्षेत्र अंतर्गत शासन के निर्देश अधिकारी के आदेश कोटेदार जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं । बताते चलें कि जिलाधिकारी द्वारा जिले के कोटेदार को 1 अप्रैल से राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन बांटने  का फरमान जारी कर दिया किंतु जिलाधिकारी के सुनाए हुए फरमान से गरीबों  कार्डधारक को भिखारी बना दिया गौरतलब है कि शासन के निर्देश जिले के सूबेदार को मिला आदेश गरीब कार्ड धारक को मुफ्त राशन वितरण कराया जाए लेकिन पिछले महीनों की तरह इस बार मुफ्त राशन के नाम पर जमकर गरीबों से पैसा वसूल किया  जा रहा है जबकि कोरोना वायरस की महामारी से गरीब मजदूर तबके के लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए इसके बावजूद गरीब लोग एक दूसरे  से कर्ज लेकर गल्ला उठाया रहे  है यही नहीं राशन की पूरी भरपाई देने के बावजूद कोटेदार प्रत्येक राशन कार्ड से 2 किलो यानी 1 किलो चावल और 1 किलो गेहूं की घटतौली  कर रहा है कोटेदार ने बताया कि बोरे का वजन काट रहे हैं राशन लेना हो तो लो वरना यहां से रफूचक्कर हो जाए अफसोस शासन के आदेश कि आखिर कौन धज्जियां उड़ा रहा है  जब शासन एक्शन में आती

केन्द्र सरकार गरीब लोगों की सुध ले : जमालुद्दीन

Image
                (नूरूद्दीन नूर की रिपोर्ट)  चंडीगढ़ ।  कोरोना के चलते घोषित देशव्यापी लाक डाउन  के कारण चंडीगढ़ व पंजाब की जनता परेशान है। जिसके सम्बन्ध मे बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता (चंडीगढ़ धनास कांप्लेक्स) निवासी जमालुद्दीन ने बताया कि यदि कोई अच्छी व्यवस्था नही कि गई तो ऐसी महामारी मे चंडीगढ़ की जनता भूख से मर जाएगी । चंडीगढ़ के सांसद  उन  गरीब  लोगों की सुध ले , कि खाने के लिए राशन है कि नहीं।  माननीय प्रधानमंत्री जी ने लागू किया है कि घर-घर राशन पहुंचाया जाएगा लेकिन अभी तक किसी गरीब व्यक्ति की कोई व्यवस्था नहीं की गई जो रोज कमाने वाले उनके परिवार से पूछो बीमारी से पहले परिवार सहित भूख से मर जाएगी ।  चंडीगढ़ की व्यवस्था करवाई जाए क्योंकि सभी जिले से मजदूर दिहाडी वाले ही हैं । मेरी दिल्ली सरकार , यूपी सरकार ,भारत सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन है कि उक्त विषय में सरकार आई स्पाइस का खेल ना खेले। गरीब जनता की आवाज सुनी जाए।     

अमित चौधरी ने राहगीरों को फल ,बिस्कुट तथा पानी का वितरण किया

Image
             (शकील अहमद की रिपोर्ट) संडीला, हरदोई। मिली जानकारी के अनुसार खाद्य एवं रसद विभाग संडीला के अधिकारी अमित चौधरी ने कोरोना वायरस की महामारी मे , पलायन कर आ रहे गरीब मजदूर एवं राहगीरों को फल ,बिस्कुट तथा पानी का वितरण कर रहे है। उनके द्वारा नागरिको को अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। यह समाज में एक सराहनीय योगदान हैं। और उन्होंने नगर व देहात के सभी कोटेदारों को निर्देश दिये हैं । कि राशन कार्ड धारको को राशन समय पर दिया जाये। कालाबाजारी करने वाले कोटेदारों  के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। श्री चौधरी के उक्त सेवा को लेकर लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं। इस दौरान  कोटेदार गुलशेर मौजूद रहे। 

प्रधान उर्मिला सिंह की क़यादत मे हुआ महामारी मे नि:शुल्क राशन का वितरण

Image
              (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)   संडीला, हरदोई। संडीला तहसील के अंतर्गत ग्राम  पंचायत अड़सलिया प्रधान उर्मिला सिंह प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह द्वारा ग्रामीणों को जो राशन वितरण किया जा रहा है उसको लेकर लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं।  कम से कम एक से डेढ़ मीटर की सामाजिक दूरी बनाए रखने पर ग्राम वासियों ने सहयोग किया और साथ ही में नि:शुल्क राशन शासन के आदेशानुसार वितरण किया जा रहा है।  इस अवसर पर ग्राम पंचायत अडसलिया  प्रधान प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह की देखरेख में राशन वितरण किया जा रहा है, वहीं कोटेदार ललित कुमार भी सेवा में लगे है। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई। 

संडीला मे Lock Down सफल रहा

Image
                (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)   संडीला, हरदोई। कोरोनावायरस महामारी को लेकर देश में चल रहे लॉक डाउन यहां  संडीला कस्बे में पूरी तरह सफल रहा। लॉक डाउन को सफल बनाने में कोतवाल जगदीश यादव व एसडीएम मनोज श्रीवास्तव का पूर्ण सहयोग रहा है ।  ग्रामीण क्षेत्रों में भी लॉक डॉन का असर देखने को मिला लोग अपने-अपने घरों में ही कैद है । मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन की तरफ से नगर के नागरिकों को उनके घरों में जरूरत का सामान मुहैया कराया जा रहा है बाहर से आए हुए व्यक्तियों को भगवान बुद्ध इंटर कॉलेज में ठहराया जा रहा है और प्रशासन से खाना दिया जा रहा है और सभी की जांच की जा रही है। 

एसडीएम ने लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील

संडीला, हरदोई।   उपजिलाधिकारी संडीला मनोज कुमार श्रीवास्तव ने जनता से महामारी के संकट मे देशव्यापी इस लॉक डाउन को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा की  जरूरत पढ़ने पर घर से एक ही व्यक्ति बाहर निकले। मास्क का प्रयोग अवश्य करें शासन के निर्देशानुसार आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकाने खोली जा रही है ।