19 अप्रैल को निशुल्क कैंप का आयोजन होगा

संडीला, हरदोई  (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट) संडीला क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम  जवर  ग़दौरा रोड सिकरौरी न्यू एशियन हॉस्पिटल की ओर से एक निशुल्क कैंप का आयोजन आगामी 19 अप्रैल (रविवार) को किया जा रहा है । डॉक्टरों द्वारा फ्री जांच दवा व खाना मरीजों को दिया जाएगा इसकी जानकारी डॉ अनुज कुमार वर्मा द्वारा दी गई। 
डॉ अनुज वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी  के लक्षण तेज बुखार आना सूखी खांसी सांस लेने में तकलीफ बलगम आना आदि परेशानी होती है गरीब लोगों को लेकर इलाज  फ्री में किया जाता है तथा गांव वालों को बताया कि आप  लोग 1 मीटर की दूरी बनाए रखें    खासते व  छीक़ते वक्त मुंह को ढके  आप  लोगों से विनम्र निवेदन है लॉक डाउन का पालन करते   रहे अपने घरों में  सुरक्षित रहिए  करोना  वायरस से लड़ने का यही एक रामबाण इलाज है अपितु देशवासियों से  अपील है  एक दूसरे का ख्याल  रखें  और लोगों की मदद भी  करें और हाथ ना मिलाएं ।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया