Aimim को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है : काशिफ
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आल इंडिया मजलिस -ए- इत्तिहादुल मुस्लमीन के सीतापुर के जिला यूथ अध्यक्ष काशिफ अंसारी ने बिसवां कोतवाली मे एक प्रार्थना पत्र दिया है , जिसमे कहा गया है कि जिले के कई मुस्लिम बहुल कस्बों में जैसे महमूदाबाद , बिसवां , लहरपुर, तंबौर आदि में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की फोटो लगी हुई कुछ अपील पर्चे के रूप मे बांटी जा रही है। इस अपील से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है, और न ही पार्टी के किसी सदस्य ने ऐसा किया है।
काशिफ अंसारी ने बताया आज हमने सीतापुर प्रशासन से मांग की है इस साजिश मे जिसका भी हाथ हो उसे गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही की जाए। जिला यूथ अध्यक्ष काशिफ अंसारी ने कहा कि कुछ संगठन नफरत फैलाने वाले सीतापुर मे सक्रिय हो सकते है जो ऐसा काम कर सकते है प्रशासन जाचं करें और पार्टी उनका पूरा सहयोग करेगी। उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।