अमित चौधरी ने राहगीरों को फल ,बिस्कुट तथा पानी का वितरण किया
(शकील अहमद की रिपोर्ट)
संडीला, हरदोई। मिली जानकारी के अनुसार खाद्य एवं रसद विभाग संडीला के अधिकारी अमित चौधरी ने कोरोना वायरस की महामारी मे , पलायन कर आ रहे गरीब मजदूर एवं राहगीरों को फल ,बिस्कुट तथा पानी का वितरण कर रहे है। उनके द्वारा नागरिको को अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। यह समाज में एक सराहनीय योगदान हैं। और उन्होंने नगर व देहात के सभी कोटेदारों को निर्देश दिये हैं ।
कि राशन कार्ड धारको को राशन समय पर दिया जाये। कालाबाजारी करने वाले कोटेदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। श्री चौधरी के उक्त सेवा को लेकर लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं। इस दौरान कोटेदार गुलशेर मौजूद रहे।