दबंग चाचा ने लाठी-डंडों से पीटा
संडीला, हरदोई (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट) संडीला तहसील क्षेत्र ग्राम करौंदी खेड़ा मजरा बरुआ पड़ोस के दबंग चाचा ने दीवार को लेकर पीड़ित परिवार को लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया। प्राप्त सूचना के मुताबिक पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत पत्र देकर दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा । गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई दबंगों पर नहीं की गई है।
ग्राम करौंदी खेड़ा मैं दिनांक 21/3/2020 शनिवार को प्रार्थनी मौसमी पुत्री रमजानी ने कच्ची दीवार से जान जोखिम बनी हुई थी दरअसल पीड़ित परिवार ने दीवार को गिरा कर पक्की दीवार बनाने की ख्वाहिश जाहिर कर रहा था लेकिन उनके पड़ोसी सगे चाचा शराफत अली पुत्र अलादीन ,जमीला, पत्नी शराफत अली नूरा,पत्नी हुसैनी ,आकसर्री , शबनम पुत्री नूरा आदि।सभी लोग पक्की दीवार बनने से रोक रहे थे क्योंकि दबंगो ने पीड़ित परिवार के घर पर कब्जा करना चाह रहे थे जबकि पीड़ित परिवार व दबंगों व ग्राम के प्रधान के बीच सुलह समझौता मैं पीड़ित परिवार अपनी ही 2 फुट जमीन छोड़कर पक्की दीवार उठा रहा था फिर भी दबंगों की नियत मे खोट था इसलिए पीड़िता के भाई आमीन को मारने पीटने लगे उसे बचाने के लिए जब पीड़िता आई तो सभी लोगो ने लाठी-डंडों से पीड़िता को भी मारने पीटने लगे जिसमें पीड़िता का सर फट गया लहूलुहान होकर बेहोश हो गई पीड़िता की मां को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया दबंगों के खिलाफ शिकायत लेकर यह लोग पीड़ित परिवार थाना कोतवाली कछौना गए जहां पर शिकायत पत्र तो ले लिया गया पर कोई पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे विपक्षी दलों के दबंगों के हौसले पहले से ज्यादा बुलंद हो रहे हैं पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर पीड़ित परिवार को जान से मार ने की धमकी दे रहे हैं दबंगों ने कानून को व कानून के रखवाले खाकी वर्दी को अमलीजामा पहनाते हुए पीड़ित परिवार को धमकियां दे रहा है जबकि पीड़िता का परिवार एक सीधा साधा है वह झगड़ों से दूर रहता है दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी दे रहा है।
आज लगभग 20 दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवार को कोतवाली से कोई न्याय नहीं मिला जिससे पूरे परिवार को भय है कि कहीं विपक्षी गण से पीड़ित परिवार को जान का खतरा है। अब देखना यह है कि उक्त पीड़ित परिवार को पुलिस प्रशासन इंसाफ देगा या नहीं ?