डॉ० राजा ने की अपील
नजीबाबाद , बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट)
डॉ० राजा, एमबीबीएस, आर्थो पेडिक ट्रामा ,सिटी सेंटर ने करोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के अभियान को जनता के लिए वरदान बताया है । श्री राजा ने कहा कि हर व्यक्ति एक दूसरे से कम से कम 1 मीटर का फासला रखे। 20 सेकंड तक हाथों को अच्छी तरह धोएं ।