ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही

             मुश्ताक अली 
 खैराबाद , सीतापुर।  खैराबाद नगर क्षेत्र अंतर्गत कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार लाॅक  डाउन से समाज के लोगों को सुरक्षित रहने से बचने की अपील की । अर्थात आला  प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने समाज के लोगों को कोरोना से बचने व लाॅक डाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया।


ज्ञात हो कि लाॅक डाउन  का पालन करने में पुलिस प्रशासन को जनता का सहयोग से डॉन कैमरा  लोकेशन के जरिए  मोहल्ला गढ़ी दरवाजा में सड़कों पर पसरा सन्नाटा दुकानों में लगा ताला से अनुमान लगाया जा सकता है  लोग  एहतियात  बरते हुए हैं बताते चलें कि पुलिस के द्वारा मोहल्ला गढ़ी दरवाजा मे ड्रोन कैमरे से लगातार लोकेशन का जायजा लिया जा रहा है ।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया