गाइडलाइंस का पालन करते हुए जनता की सेवा हेतु अग्रसर है परवेज़ मेडिकल स्टोर !

         (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट) 
नजीबाबाद , बिजनौर। कोरोना के चलते घोषित देशव्यापी लाक डाउन मे परवेज़ मेडिकल स्टोर के जिम्मेदार शासन द्वारा तय किए गए गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करते हुए जनता की सेवा हेतु अग्रसर हैं। मिली जानकारी के अनुसार उक्त मेडिकल स्टोर प्रात: ०8 से ०9 तक और शाम मे ०5 से ०9 तक  खुला रहता है।  


परवेज़ मेडिकल स्टोर  की ओर से o1 मी० के दायरे में राउंड सर्किल बनाए गए हैं। उसी के अनुसार ग्राहकों को चिकित्सा संबंधी उत्पाद उपलब्ध कराए जाते हैं। उक्त मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर का कहना है कि आज हमें कोरोना की जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात मानते हुए , अच्छे नागरिक का सबूत देते हुए लाक डाउन का पालन करना चाहिए। 



 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया