ग्राम प्रधान द्वारा किए गए विकास कार्य सराहनीय

संडीला, हरदोई  (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)  संडीला तहसील क्षेत्र ग्राम मऊ चेना प्रधान रति भान द्वारा 170 सुलभ शौचालय बनवाए गए हैं जो चालू है तथा 25 सुलभ शौचालय भी स्वीकृत है जो आने हैं । इसके अलावा अपने कार्यकाल में गांव को  विद्युतीकरण किया गया है गांव में कोई सरकारी अस्पताल नहीं है जिससे गरीब जनता को इलाज के लिए  मझगांव जाना पड़ता है पिछले पंचवर्षीय के सभी अधूरे कार्य नाली खड़ंजा अदि अपने कार्यकाल में ही कराएं इससे पहले गांव की भोली भाली जनता को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता था।  ग्रामवासियों को कोई आवास ना सरकार द्वारा जनता को नहीं मिल पाया है ।


ग्राम प्रधान रति भान ने बताया की लॉक डाउन होने के कारण गांव में कोई करो ना पीड़ित व्यक्ति नहीं है साथ ही गांव के चौमुखी विकास के कारण गांव में 25 इंडिया मार्का हैंडपंप लगे हैं जो पूर्ण तरह सुचारू है इस कार्यकाल में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने का पूरा प्रयास किया जिससे गांव की जनता खुश है लोग डाउन के चलते पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है लोग अपने अपने घरों में कैद होकर रह गए है।  उक्त बातचीत प्रधान से नूरुद्दीन नूर ने की। 


 


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज