ग्राम प्रधानों ने किया दान
संडीला, हरदोई (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट) मुख्यमंत्री राहत कोष में 47 ग्राम प्रधानों ने अपने-अपने सहयोग से ₹173600 BDO के माध्यम से दान किया, जिसमें अङसलिया ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह ने ₹11000 नगद व ग्राम वासियों के सहयोग से ₹5000 दिए इसी प्रकार किसी प्रधान ने 5100 रुपया दान किए बाकी सभी ग्राम प्रधानों ने 3500-3500 covid-19 राहत कोष में जमा किए प्रधान अङसलिया उपेंद्र सिंह की सामाजिक कार्य में काफी रूचि रखते जिससे लोगों में जाग रुकता होती है इसी कारण लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जितेंद्र कुमार मोहम्मद शोएब हरदलमऊ सुरेश प्रधान रामपुर आशु आदि इसी प्रकार 47 ग्राम प्रधानों ने भाग लिया। उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।