ज्ञानवती ने लोगों को जागरूक किया

मलिहाबाद,  लखनऊ  (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट ) तहसील मलिहाबाद के अंतर्गत ग्राम दिलावर नगर  मैं लोगों को जागरूक करती हुई आंगनबाड़ी सदस्य ज्ञानवती अपने शब्दों में लोगों को जागरूक किया ।  कोरोना से बचाओ अथवा लाक डॉउन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया , वहीं तख्तियों मे लिखा है की अपने हाथों को साफ रखने पर ध्यान दें रोजाना साबुन से हाथ धोए सब्जी फलों को अच्छी तरह धोकर खाएं संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें कोरोना से परहेज ही सबसे बड़ा उपाय और प्रत्येक व्यक्ति को इस मारी महामारी में  प्रधानमंत्री  का सहयोग सहयोग कर अपने देश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने संपूर्ण समाज की देखरेख स्वयं कर सकता है । 



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया