कार्ड धारकों को 05 किग्रा प्रति युनिट की दर से निःशुल्क चावल का वितरण 15 अप्रेल से

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मिली जानकारी के अनुसार  जनपद में वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत माह अप्रैल 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद सीतापुर के सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों एवं समस्त पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों को 05 किग्रा प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क चावल का वितरण दिनांक 15.04.2020 से दिनांक 26.04.2020 तक सम्बंधित कार्ड धारकों को कराया जायेगा।  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों एवं पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों को 05 किग्रा प्रति युनिट की दर से निःशुल्क चावल का वितरण करना सुनिश्चित करें। वितरण के दौरान कार्ड धारकों के मध्य अनिवार्य सामाजिक दूरी अवश्य बनाई रखी जाए। सेनेटाईजर/साबुन से हाथ धुलने के उपरान्त ही आधार प्रमाणीकरण किया जाए। उचित दर विक्रेता एवं कार्ड धारक वितरण के समय मुंह ढकने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क, रूमाल या गमछा इत्यादि का प्रयोग अवश्य करें। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के साथ साथ अन्य सुसंगत अधिनियमों/धाराओं के प्रावधानों के अधीन कार्यवाही की जाएगी। उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया