केन्द्र सरकार गरीब लोगों की सुध ले : जमालुद्दीन

                (नूरूद्दीन नूर की रिपोर्ट) 
चंडीगढ़ ।  कोरोना के चलते घोषित देशव्यापी लाक डाउन  के कारण चंडीगढ़ व पंजाब की जनता परेशान है। जिसके सम्बन्ध मे बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता (चंडीगढ़ धनास कांप्लेक्स) निवासी जमालुद्दीन ने बताया कि यदि कोई अच्छी व्यवस्था नही कि गई तो ऐसी महामारी मे चंडीगढ़ की जनता भूख से मर जाएगी । चंडीगढ़ के सांसद  उन  गरीब  लोगों की सुध ले , कि खाने के लिए राशन है कि नहीं।  माननीय प्रधानमंत्री जी ने लागू किया है कि घर-घर राशन पहुंचाया जाएगा लेकिन अभी तक किसी गरीब व्यक्ति की कोई व्यवस्था नहीं की गई जो रोज कमाने वाले उनके परिवार से पूछो बीमारी से पहले परिवार सहित भूख से मर जाएगी ।


 चंडीगढ़ की व्यवस्था करवाई जाए क्योंकि सभी जिले से मजदूर दिहाडी वाले ही हैं । मेरी दिल्ली सरकार , यूपी सरकार ,भारत सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन है कि उक्त विषय में सरकार आई स्पाइस का खेल ना खेले। गरीब जनता की आवाज सुनी जाए। 


 


 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया