कोरोना वायरस के चलते मुस्लिम समुदाय ने शब-ए-बरात के अवसर पर घरों में इबादत की
संडीला, हरदोई (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट) कोरोना वायरस की महामारी से मुस्लिम समुदाय ने लॉक डाउन का पालन करते हुए शब-ए-बरात के अवसर पर घरों में इबादत की। कोरोना देश ही नहीं बल्कि विदेशों में कोरोना की जंग को नश्तनाबूद करने की लड़ाई लड़ी जा रही है। इसलिए लोगों से गुजारिश है कि अपने अपने घरों में दो तीन लोग डिस्टेंस बनाकर इबादत करें और मुल्क में इस महामारी बीमारी से निजात के लिए दुआ करें ।