कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमन्त्री का अभियान जनता के लिए वरदान के समान है!
मलिहाबाद, लखनऊ (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट ) मलिहाबाद के दिलावर नगर मे आज सिराज टाइम्स के संवाददाता ने कोरोना वायरस के सम्बन्ध मे हेल्थ केयर क्लीनिक की डॉ० पूजा से बातचीत की। जिसमे डॉ० पूजा ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमन्त्री मोदी ने जो अभियान चलाया है यह जनता के लिए वरदान के समान है । इस समय कोरोनावायरस एक महामारी के रूप में भारतवर्ष में उभर के सामने आया है इस कारण हर व्यक्ति को कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखनी है , साथ ही हर व्यक्ति को चाहिए कि थोड़ी-थोड़ी धूप लेते रहें , लगभग 20 से 50 परसेंट लोग ठीक हो चुके हैं साथ ही लोगों को चाहिए कि अपने हाथों को साबुन से लगभग 20 सेकंड तक हाथों को धोते रहें , अपने मुंह को ढक कर रखें । खासते व चीखते समय टिशू पेपर का इस्तेमाल करें, मेडिकल लाइन में जो कार्य चल रहा है वह मरीजों की सेवा कर रहे हैं अपनी सेहत का ध्यान रखें ।
उन्होने कहा भोली-भाली जनता सस्ते इलाज व सस्ती दवा को देकर बड़ी बीमारी को दावत दे रहे हैं झोलाछाप डॉक्टरों को दवा के डोज का पता नहीं फिर भी छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक भारी बोझ मरीजों को ठीक कर रहे हैं जिससे लोगों के शरीर में कई प्रकार की बीमारियों को दावत दे रहे हैं । उक्त बातचीत डॉ० पूजा से नूरुद्दीन नूर ने की।