कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया

              (उबैद  कुरैशी  की  रिपोर्ट) 
संडीला, हरदोई । मिली जानकारी के अनुसार  संडीला तहसील क्षेत्र में स्वास्थ विभाग की 35 टीमें गठित की गई हैं जो कि एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव सीओ व कोतवाल  जगदीश यादव नगर पालिका अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह आदि की देखरेख में थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है नगर संडीला में 3 दिन के संपूर्ण लॉक डाउन का जनता पूरा पालन कर रही है जगह-जगह पर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जा रहा है।


नगर में स्वास्थ्य कर्मी व पुलिस के जवानों का फूल व इतर से संडीला वासियों ने स्वागत किया  कोरोना  जैसी महामारी में पुलिस प्रशासन डॉक्टर नर्स मीडिया कर्मियों का काफी योगदान है नगर में पूर्ण रूप से स्कैनिंग चल रही है। 



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया