कोटेदारों को ब्लैकमेल किया जा रहा
संडीला, हरदोई (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट) मिली जानकारी के अनुसार सण्डीला खाघ तथा रसद विभाग द्वारा सभी कोटेदारों को कम राशन व पल्लेदारी के नाम पर छला जा रहा है जिसकी जानकारी अधिकांश कोटेदारों द्वारा दी गई है जो कि सूत्रों से ज्ञात हुआ कि सभी कोटेदारों से प्रति ट्राली कम से कम एक से डेढ़ कुन्टल कम गल्ला दिया जाता है साथ ही पल्लेदारी के नाम पर भी प्रति कुंटल ₹6 से ₹8 रुपया कुंटल पल्लेदारी के गोदाम प्रभारी के सहायक उमेश कुमार द्वारा लिया जाता है इस कोरोना वायरस महामारी के चलते शासन द्वारा कार्ड धारकों को निशुल्क राशन देने को कोटेदारों से कहा जाता है पर कोटेदारों को भाड़ा व पल्लेदारी भी अपनी अपनी जेब से देना पड़ता है जिससे सभी कोटेदार अपने को ठगा ठगा सा महसूस कर रहे हैं गोदाम पर कोटेदारों की कोई सुनने वाला नहीं है कोटेदारों को गोदाम प्रभारी द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा है कोटेदार तो चाहते हैं कि पूरा गल्ला बांटा जाए लेकिन कार्ड धारको को गल्ला बांटने के बाद गल्ला कम पड़ जाता है जिस कारण कोटेदार मजबूरन घटतौली करके ग़ल्ला पूरा करते है इस कारण कार्ड धारक कोटेदारो से नाराज़ रहते है। उक्त रिपोर्ट नूरुद्दीन नूर ने दी।