मरीजों की हुई फ्री मे जांच
संडीला, हरदोई (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट) मिली जानकारी के अनुसार न्यू एशियन हॉस्पिटल जवंर सिकरोरी संडीला मार्ग पर एक निशुल्क कैंप का आयोजन डॉ अनुज वर्मा की देखरेख में किया गया। जिसमे मरीजों की जांच दवा के साथ-साथ फल भी वितरण किए गए कैंप में सैकड़ों मरीजों ने इसका लाभ उठाया इस कैंप में जूनियर डॉक्टर सत्य प्रकाश विद्यासागर विश्वकर्मा शिवनाथ यादव वह महिला सहयोगी प्रियंका गौतम वंदना गौतम का भी योगदान रहा।