नपाप संडीला के जिम्मेदारों की लापरवाही जारी
(नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)
संडीला, हरदोई। नगर पालिका परिषद संडीला के अंतर्गत वार्ड नंबर 21 मे पिछले कई महीनों से नाली
टूटी पड़ी है। फिर भी जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। उक्त संबंध में जब सभासद नयाब अली उर्फ गुड्डू से बात की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया नाली का निर्माण कार्य जल्द करा दिया जाएगा परंतु अभी तक की कोई भी निर्माण कार्य नहीं हो पाया है। ध्यान देने लायक बात तो यह है कि सभासद का यह आश्वासन पहली बार का नहीं है। हर बार वह उक्त समस्या के निदान की बात कहते रहते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ऐसे ही बहुत से वार्ड हैं जिसमें नाली - खड़ंजा का मरम्मत कार्य होना बाकी है। जिसकी वजह से आए दिन आम जनमानस व राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । अब देखना यह है कि नगर पालिका परिषद संडीला के जिम्मेदार उक्त समस्या में कितनी सक्रियता बरततें हैं।