पूरे जनपद को सील करने की भ्रामक खबरों के बाद लोगों में अफरा-तफरी , पेट्रोल पंप पर ग्राहकों का हुजूम


बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  पूरे जनपद सीतापुर को सील करने की भ्रामक खबरें सोशल मीडिया में आने के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया।  कुछ ऐसा ही बिसवां- जहांगीराबाद रोड स्थित कैमहरा कलां पेट्रोल पंप पर देखने को मिला।  कुछ ही देर मे ग्राहकों का हुजूम लग गया। 


जब हमारे संवाददाता द्वारा ग्राहकों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रात्रि 12:00 बजे से पेट्रोल पंप  बंद हो जाएंगे, साथ ही सभी आवश्यक  चीजों का मिलना बंद हो जाएगा, इसीलिए हम लोग डीजल पेट्रोल अभी से लेकर रख रहे हैं। 
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर पूरे जनपद को सील करने की खबर महज़ अफवाह थी।  वहीं जब प्रशासन को  उक्त अफवाहों के बारे में पता चला, तभी से, आम जनता में पनप रही गलतफहमी को  दूर करने के अथक प्रयास किए जा रहे हैं।  



जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी द्वारा एक वीडियो जारी किया गया। प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मात्र कस्बा खैराबाद क्षेत्र पूर्णतया  सील किया गया है। जनपद सीतापुर के थाना क्षेत्र खैराबाद में कोविड-19 के पॉजिटिव केस पाये जाने के पश्चात खैराबाद  को हॉटस्पॉट घोषित  किया गया है। जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों, कस्बों, बाजारों एंव ग्रामों में पूर्व से लॉक डाउन  के सम्बन्ध में जारी आदेश प्रभावी होगा। खैराबाद के अतिरिक्त जनपद में सभी जगह किराना, फल, सब्जी, आदि की दुकाने प्रातः 07.00 बजे से लेकर 11.00 बजे तक एंव दवा की दुकाने 04.00 बजे तक पूर्व की भाँति खुलेंगी।


 


 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया