प्रधान मो० यूनुस ने गरीबों को ढूंढ कर, दे रहे मदद

     
नजीबाबाद , बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट)  ग्राम फजलपुर खास मे प्रधान मोहम्मद यूनुस ने ग्रामवासियों को कोरोना महामारी मे गरीबों को ढूंढ कर उनकी मदद की जो लोग पैदल चल रहे थे उनको खाना खिलाया। उक्त प्रधान लॉक डाउन मे अपने गांव वालों के लिए जान माल के साथ मदद कर रहे हैं । साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानियां व सुझाव दे रहे हैं।


इस मौक़े पर सराहनीय कार्य करने वालों मे जफर , यूनुस , शहजाद , मोहम्मद फारुख, डॉक्टर सरकार, नजर अहमद उर्फ बाबू आदि हैं। 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया