रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से किसान व नागरिक परेशान

           (अनुराग त्रिपाठी ) 
 संडीला, हरदोई। मेन बरौनी रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से किसान व  नागरिको को  परेशानी हो रही है। 
इस क्रॉसिंग को परमानेंट के लिए जंजीरों से व तारों से ब्लॉक कर दिया गया है इससे नगर वासियों को भी आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अभी बीच में 15 अप्रैल से   प्रधानमंत्री के जी के द्वारा खेती किसानी के कार्यों के लिए छूट दी गई है अब ऐसे में इस फाटक का खुलना अत्यधिक आवश्यक हो गया है इस बारे में जब रेल प्रशासन से बात की गई तो उनके द्वारा यह बताया गया कि यह स्थानीय प्रशासन ने इस फाटक को बंद कराया है 
रहा है।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया