सैनिटाइजर घर पर बनाने की सलाह दी ।
संडीला, हरदोई (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेगमगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ. शरद वैश्य ने लोगों को घर पर ही सैनिटाइजर तैयार करने के लिए लोगों को उपाय बताया है । जो निम्न प्रकार है निम्न प्रकार है उन्होंने बताया कि सैनिटाइजेशन और छिड़काव के लिए । कपड़े धोने वाले ब्लीचिंग पाउडर का प्रयोग कर सकते हैं । एक किलो पाउडर का पतला पेस्ट बना लें और इसके बाद के घोल को 20 लीटर पानी में मिला दें । तैयार घोल को कीटनाशक छिड़कने । वाली मशीन में डालकर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि इस विधि से तैयार घोल अधिकतम 3 घंटे के लिए प्रभावी होता है इसलिए घोल तैयार करने के लिए बात 3 घंटे के समय के भीतर ही इसका छिड़काव कर दें इससे पूरा क्षेत्र कोरोना संक्रमण से मुक्त हो सकता है। यह जानकारी
नूरुद्दीन नूर के माध्यम से दी गई।