सैनिटाइजर घर पर बनाने की सलाह दी ।

संडीला, हरदोई  (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेगमगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ. शरद वैश्य ने लोगों को घर पर ही सैनिटाइजर तैयार करने के लिए लोगों को उपाय बताया है । जो निम्न प्रकार है  निम्न प्रकार है उन्होंने बताया कि सैनिटाइजेशन और छिड़काव के लिए । कपड़े धोने वाले ब्लीचिंग पाउडर का प्रयोग कर सकते हैं । एक किलो पाउडर का पतला पेस्ट बना लें और इसके बाद के घोल को 20 लीटर पानी में मिला दें ।  तैयार घोल को कीटनाशक छिड़कने ।  वाली मशीन में डालकर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि इस विधि से तैयार घोल अधिकतम 3 घंटे के लिए प्रभावी होता है इसलिए घोल तैयार करने के लिए बात 3 घंटे के समय के भीतर ही इसका छिड़काव कर दें इससे पूरा क्षेत्र कोरोना  संक्रमण से मुक्त हो सकता है। यह जानकारी 
नूरुद्दीन नूर  के माध्यम से दी गई। 




Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया