संडीला मे Lock Down सफल रहा
(नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)
संडीला, हरदोई। कोरोनावायरस महामारी को लेकर देश में चल रहे लॉक डाउन यहां संडीला कस्बे में पूरी तरह सफल रहा। लॉक डाउन को सफल बनाने में कोतवाल जगदीश यादव व एसडीएम मनोज श्रीवास्तव का पूर्ण सहयोग रहा है । ग्रामीण क्षेत्रों में भी लॉक डॉन का असर देखने को मिला लोग अपने-अपने घरों में ही कैद है ।
मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन की तरफ से नगर के नागरिकों को उनके घरों में जरूरत का सामान मुहैया कराया जा रहा है बाहर से आए हुए व्यक्तियों को भगवान बुद्ध इंटर कॉलेज में ठहराया जा रहा है और प्रशासन से खाना दिया जा रहा है और सभी की जांच की जा रही है।