स्वास्थ्य परीक्षण का सर्वे हुआ
खैराबाद, सीतापुर (मुश्ताक की रिपोर्ट) खैराबाद नगर क्षेत्र अंतर्गत डीजे कॉलेज मैं क्वारनटीन- विदेशियों में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर जिला प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई आला अधिकारी व पुलिस बल प्रशासन ने नगर की खैरख्वाही के लिए कस्बा को सील कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात भी कर दिया यही नहीं चिकित्सक अधीक्षक के आदेश पर टू डोर एनम आशाओं ने आम जनता का स्वास्थ्य परीक्षण का सर्वे किया जिसमें रजनी गौतम एनम ,सुमन आशा , कुसमा आशा ,मोहल्ला गढ़ी दरवाजा में डोर टू डोर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।