Posts

Showing posts from May, 2020

मुख्तार अहमद ने की लॉक डाउन मे असहायों की मदद

Image
नजीबाबाद , बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट) मिली जानकारी के अनुसार  मुख्तार अहमद उर्फ किट्टू मोहल्ला रामपुरा नजीबाबाद से ने इस वक्त देश के गरीबों की जरूरत थी उसका पूरा करने के लिए अपना जो योगदान दिया है । वो काफी काबिले तारीफ है उन्होंने गरीबों को ढूंढ कर उनकी पहचान कर ताकि जो मदद उनकी तरफ से हो सके वह जरूरतमंद को ही पहुंच सके ऐसा ना हो कि हमारी यह मदद करना गरीबों तक ना पहुंच सके और गरीब भूख की हालत में परेशान रहे और घर से बाहर निकल आए उन्होंने अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के फैसले की सराहना करते हुए कहां सेकंड लॉक डाउन का फैसला बहुत सही वक्त पर लिया  उन्होंने कहा अगर यह फैसला ना आता और लोग डॉन में कुछ छूट भी दी जाती तो महामारी का जो खतरा पैदा होता वह संभालना मुश्किल हो जाता आज गरीब लोग अपने देश के लिए परेशानियां उठा रहे हैं और बर्दाश्त कर रहे हैं   किट्टू जी ने कहा   की गरीबों को ढूंढ ढूंढ कर उनकी मदद की जाए उन्होंने देशवासियों से भी अपील की है कि वह अपने आसपास के गरीब लोगों को ढूंढे और जरूरतमंद की जरूरतों को पूरा करें  उन्होंने कहा हम खुद गरीबों की मदद क...

लाक डाउन मे भी बिसवां पुलिस ने कसा ,अपराधियों पर शिकंजा

Image
      रिपोर्ट : वहाजुद्दीन ग़ौरी बिसवां, सीतापुर ।  लाक डाउन मे भी बिसवां पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसती हुई नज़र आ रही है। आपको बता दें कि ग्राम रामाभारी मोड़ के पास से एक अदद नाजायज देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ  बिसवां पुलिस ने दस हजार इनामियाँ  वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।  गिरफ्तार किए गये का नाम राजेंद्र कुमार पासी पुत्र रामपाल निवासी ग्राम मोहाला थाना सदरपुर जिला सीतापुर है। वांछित के ऊपर अभियोग मुंo संo 258/2020 धारा 25(1-B)A ACT पंजीकृत किया। 

पूरा स्टाफ मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं: भीष्म गोहता

Image
नजीबाबाद , बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट) हमारे संवाद सूत्र के अनुसार फोटोन एंड डीजेनोंस्टिक सेंटर  सिटी स्कैन डिजिटल एक्सरे ईसीजी पथ लैब के भीष्म गोहता ने कहा  हमारा स्टाफ अपने कस्टमर्स का  बहुत सावधानी के साथ ध्यान पूर्वक ख्याल करते हुए अपने मरीजों का डिजिटल एक्सरे हो या ब्लड रिपोर्ट या सिटी स्कैन  सबको बड़ी जिम्मेदारी के साथ सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए अपने मरीजों को करोना वायरस के होने वाले घातक परिणाम के बारे में बताते हुए खुद भी ख्याल  रखते हैं और मरीजों को भी बताते हैं और पूरा स्टाफ पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं । जिसकी वजह से कार्य करना आसान हो जाता है अपने हॉस्पिटल के अंदर सफाई का ध्यान रखते हुए और गैप का ध्यान रखते हुए कार्य करते हैं  और अपने कार्य का रिजल्ट अच्छा देने की कोशिश करते हैं जिसकी वजह से शहर के अंदर और गांव कस्बों में और डॉक्टरों में अच्छे रिजल्ट की वजह से पहचान बनी है  व इस पहचान को हमेशा कायम रखने की पूरी कोशिश करेंगे करोना वायरस के चलते हुए उन्होंने लॉक डाउन पालन करने का भी निर्देश दिया उन्होंने कहा बहुत जर...

मो० इरशाद ने गरीबों के लिए अपनी हमदर्दी और खजाने को दोनों हाथों से खोल दिया

Image
नजीबाबाद , बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट) हमारे संवाद सूत्र के अनुसार अदब सिटी हरिद्वार रोड के निकट  मोहम्मद इरशाद , सिविल जज से मिलकर मानवता का एहसास हुआ उनकी दरियादिली को देखकर बड़ा पैगाम मिला इस लॉकडाउन करोना वायरस महामारी के जमाने में जहां इंसान एक वक्त का खाना खाने के लिए परेशान है वही मोहम्मद इरशाद जैसे महापुरुषों ने गरीबों के लिए अपनी हमदर्दी और खजाने को दोनों हाथों से खोल दिया यह देख कर बहुत प्रशंसा हुई उनसे मिलने के लिए खुद मुझे इंतजार करना पड़ा वह गरीबों की मदद करने में इतने व्यस्त हैं क्या आप अंदाजा नहीं लगा सकते गरीबों की भीड़ उनके ऑफिस पर इस तरह थी जैसे कोई गवर्नमेंट ने गरीबों के लिए कोई ऑफर निकाला हो यह देख कर हम भी दंग रह गए जब उनसे बात हुई तो उन्होंने कहा मैं कोई पब्लिसिटी नहीं चाहता मैं तो अल्लाह की रजा के लिए गरीबों की इस परेशानी के दौर में मदद कर रहा हूं फिर इसमें किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं था सभी भाई हिंदू मुस्लिम सब एक कतार में खड़े थे मैं उस वक्त वहां से गुजरा जब मैंने यह लाइन बनी हुई देखी तो मैं वहां पहुंचा तब जाकर यह वाक्य समझ आया मोहम्मद इरशाद साहब बहुत बड...

मज़दूर विरोधी श्रम कानून वापस हो : एम सलाहुद्दीन

Image
सीतापुर।  श्रम कानून को 3 साल तक रद्द करके उसके स्थान पर नया श्रम अध्यादेश बनाये जाने के विरोध में वाम दलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश में मजदूरों के साथ साथ आम जनता को लॉकडाउन में हो रही तमाम दिक्कतों का समाधान करने की मांग की गयी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला संयोजक एम सलाहुद्दीन ने कहा कि लॉकडाउन ने हर किसी की कमर तोड़ कर रख दी है। सरकार ने बिना कोई प्लानिंग के पूरे देश में अचानक लॉकडाउन घोषित कर दिया। जिससे सबसे ज्यादा मजदूर प्रभावित हुए और उनके भूखों मरने की नौबत आ गयी। इसके बावजूद सरकारों ने कोई व्यवस्था नहीं की जिससे मजबूर होकर मजदूर साधनविहीन होकर पैदल ही हज़ारों किलोमीटर के सफ़र पर अपने परिवार के साथ निकल पड़े और कई मजदूर भूख प्यास और थकान से रास्ते में ही मारे गये। सरकार का पूरा ध्यान अमीरों की सुवोधा पर लगा रहा और उन्हें जहाजो से वापस लाया जाता रहा।रास्ते में दम तोड़ने वाले मजदूरों के परिवारों को 50 लाख की आर्थिक सहायता दी जनि चाहिए। पूरी दुनिया में कच्चे तेल के दाम माइनस में चले गये लेकिन यहाँ की सरका...

कांस्टेबल की हादसे मे मौत

Image
नजीबाबाद , बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट) मिली जानकारी के अनुसार थाना नजीबाबाद मे नियुक्त कांस्टेबल प्रदीप कुमार अपनी कार से पत्नी और दो अन्य महिला रिश्तेदारों के संग नजीबाबाद से शामली- सहारनपुर की तरफ जा रहे थे । अचानक कार पलटने से सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गये तथा मौके पर ही मौत हो गई ।    

बंगलादेशी जमातियों को रिहा किये जाने, मुकदमें वापस लिये जाने की राज्यपाल से की माँग

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  जिला जमीअत उलेमा ने बंगलादेशी जमातियों को रिहा किये जाने तथा उन पर दर्ज मुकदमें वापस लिये जाने की माँग उत्तर प्रदेश के राज्यपाल से  की है। जिलाधिकारी सीतापुर के माध्यम से राज्यपाल को भेजे गए माँग पत्र में जिलाध्यक्ष जमीअत उलेमा मस्त हफीज रहमानी ने कहा है कि तब्लीगी जमात पिछले 80 सालों से अनपढ़ एवं गुमराह मुसलमानों में दीनी शिक्षा-दीक्षा का प्रचार-प्रसार कर रही है। यह लोग किसी धर्म, राजनीति या दल के विरोध अथवा समर्थन में नहीं हैं। केवल इस्लाम धर्म की सही शिक्षा को लोगों तक पहुँचा रहे हैं। इसलिये कभी इनके विरूद्ध कोई रोष प्रकरट नहीं हुआ। कोविड-19 महोमारी के कारण अचानक लाॅक डाउन घोषित होने से यह लोग इस जनपद में फँस गए और कोविड-19 का पालन करने के बाद अस्थाई जेल में बन्द हैं। यहाँ इनकी पैरवी करने वाला कोई नहीं है। मस्त हफीज रहामनी ने कहा कि मानवीय आधार पर इन बन्दियों को तत्काल रिहा किया जाय और इन पर दर्ज मुकदमा वापस लिये जायें। इसके अतिरिक्त उन्होनें लाॅक डाउन के कारण इस जनपद के निवासी मजदूर, छात्र, व्यापारी एवं नौकरी पेशा लोगों को सरकारी सहायता से अपने...

जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

Image
संडीला, हरदोई  (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)  संडीला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भटपुर ब्लाक भरावन सहित कई जगहों पर आई तेज आंधी तूफान से कई लोगों के  टीन सेट उड़ गए तथा जीतू का मकान ढह गया साथ ही एक दर्जन बिजली के खंबे टूट गए जिससे गांव की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई वह आंधी तूफान की चपेट में आकर रोशन का ट्रैक्टर सड़क के किनारे खंती में पलट गया भरावन निवासी श्री प्रकाश की चार गाय गूलर के पेड़ के नीचे बंधी थी डाल टूट कर गिरने से दो गाय जख्मी हो गईं जिनकी हालत नाजुक है तथा संडीला ब्लाक की ग्राम सभा गोगावा उमराव में एक व्यक्ति का मकान गिर गया खखरा आलमपुर निवासी रामगोपाल शीशम पेड़ के नीचे बंधे  बैल को खोलने गए थे जिससे शीशम की डाल टूट कर प्रकाश पाल के ऊपर गिर गई थी जिससे प्रकाश की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा बैल जख्मी हो गया घटना 5/5/ 2020 की है मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  से आग्रह  है राहत राशि की सहायता मुहैया  कराई जाए।

फल की टोकरी देकर हुआ सम्मान

Image
             मुश्ताक अली  खैराबाद , सीतापुर ।  कोरोना महामारी के चलते खैराबाद को 3 किलोमीटर के दायरे में हॉटस्पॉट कर दिया गया ताकि इस महामारी से कोई ग्रसित का शिकार ना हो जाए इस महामारी के चलते  शासन ही नहीं बल्कि प्रशासन भी पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दे रहा है । ज्ञात हो कि लाॅक डाउन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी ही नहीं बल्कि कर्मचारियों द्वारा भी कोरोना की जंग लड़ी जा रही है सरकारी कामकाज में मशरूम प्रशासन ने भी कोरोना को नाकाम बनाने के लिए स्वयं जांच कराई जिसमें कोरोना नेगेटिव की सफलता हासिल हुई और सफलता को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा नगरपालिका के कर्मचारियों एवं अधिशासी अधिकारी को फलों की टोकरी देकर सम्मानित किया।  एचएन उपाध्याय ईओ , मनोज कुमार राणा ,अनुज कुमार मोहम्मद आरिफ ,नदीम, आलम, रामकुमार, लोकेश यादव आदि मौजूद रहे। 

81 लोगों को दिव्यानंद डिग्री कॉलेज मे रोका जा चुका

Image
संडीला, हरदोई  (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)  मिली जानकारी के अनुसार संडीला तहसील के अंतर्गत कोरोना वायरस को लेकर चल रहा लाक डाउन को लेकर दिव्यानंद डिग्री कॉलेज मे बाहर से आने वालों को 14 दिन के लिए लाक डाउन में रहना होता है अब तक के बाहर से आए 81 लोगों को दिव्यानंद डिग्री कॉलेज मे रोका जा चुका है और लोगों की जांच डॉक्टर समय-समय पर करते रहते हैं  क्वॉरेंटाइन किए हुए लोगों को शाकाहारी स्वस्थ भोजन भी दिया जा रहा है इस कार्य में राजस्व टीम के संडीला राजस्व निरीक्षक सुरेश चंद्र वा विजय पाल लेखपाल लोकेश लेखपाल प्रदीप लेखपाल सुरेंद्र पाल पुलिस प्रशासन रईस अहमद कांस्टेबल टीम के साथ मौजूद रहते हैं खबर लिखे जाने तक कोई भी व्यक्ति क्रोना वायरस का शिकार नहीं हुआ है । जितने भी आला अधिकारी वहां मौजूद हैं बखूबी  अपनी ड्यूटी को ठीक तरह से अंजाम दे रहे हैं बाहर से मुलाकात के लिए आने वाले लोगों को निगरानी में मुलाकात करने देते हैं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने करोना वायरस से निपटने के लिए हर जिले हर कस्बे हर गांव में इसी तरह क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए हुए हैं जो लोग दूर-दराज से आए ह...

चीन के चंगू मंगू ने ये मौत की खाईं खोदी है

बिसवां, सीतापुर। कमलेश मौर्य मृदु द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति मे निम्न जानकारी दी गई। कविता के माध्यम से लाकडाउन के अनुपालन के लिए जागरूक करने का संकल्प लेकर नवांकुर साहित्य मंच का नवां ई कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता की वरिष्ठ कवि मनोज मिश्र शीत ने व मुख्य अतिथि शोभा दीक्षित भावना ने सरस्वती वंदना प्रसतुत करते हुये आनलाइन कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया. संचालन की बागडोर सम्हाली कमलेश मौर्य मृदु ने. सिधौली के नवनीत मिश्र नवल ने देशवासियों से अपील करते हुये कहा..  चलो घर में रहें अपने न तुम आओ न हम आयें. कोरोना से सुरक्षित हम रहें औरों को समझायें. पीलीभीत से अमित सिंह चौहान ने कोरोना की इस विभीषिका में भी आवश्यक सेवा में लगे हुये लोगों की वेदना को रेखांकित किया...  इंसान हैं हम भी मगर कुछ कह नही सकते. भले ही लाख आंसू आयें लेकिन बह नहीं सकते. ग्वालियर की कु. दीप्ति दीप ने देशकी तमाम विसंगतियों पर तीखी टिप्पणी की..  कृषिप्रधान इस देश में हैं किसान बेहाल. सबसे ज्यादा मस्त हैं नेता और दलाल. पटल के संस्थापक व संयोजक नितिन मिश्र निश्छल ने कहा....  अभी हर रुप में ढ...

तब्लीगी जमात का प्लाज्मा देशभक्ति का उदाहरण है : का़री अता-उर-रहमान नदवी

Image
बाराबंकी (प्रेस विज्ञाप्ति) का़री अता-उर-रहमान नदवी के द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति मे कहा गया कि तब्लीगी जमात के दोस्त प्लाज्मा दान करके धर्म और राष्ट्रीयता कि मिसाल पेश कर  भारतीयों की जान बचा रहे हैं। उनका यह कृत्य मानवता, प्रेम, सहिष्णुता और देशभक्ति का एक उच्च उदाहरण है जो प्रशंसनीय से है। प्लाज्मा देने वाले 99%मुस्लिम हैं और जिनके शरीर में यह खून जाऐगा उनमे से 90% जयादा देश के लोग होंगे। अब सरकार को इससे जुड़े लोगों और विशेष रूप से तब्लीगी मरकज़ मौलाना साद कांधलवी के खिलाफ एफआईआर वापस लेनी चाहिए और नफरत फैलाने वालो लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी और अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उक्त विचार कारी अता-उर-रहमान नदवी बिलहरवी ने एक महत्वपूर्ण संदेश में व्यक्त किए।  उन्होंने कहा कि जब देश को आजाद कराने के लिए बलिदान की आवश्यकता थी, तब भी हम उन सभी प्रकार के बलिदानों की पेशकश करने में सबसे आगे थे, जिनका इतिहास गवाह है और आज फिर से परीक्षण और कठिनाई के समय में देश को रक्त की जरूरत है तो इसमें भी  मुसलमानों और विशेष रूप से  तब्लीगी जमात के लोग प्लाज्मा दान कर रहे है...

मैनेजर रोहित राज सिंह ने की अपील

Image
नजीबाबाद , बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट)  नजीबाबाद इंडेन गैस एजेंसी मैनेजर रोहित राज सिंह ने कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने गरीबों के लिए गैस की जो सुविधा और उनकी मदद की बहुत ही अच्छे वक्त पर लिया गया फैसला है स्टाफ की  तारीफ करते हुये उन्होंने कहा कि हमारा  स्टाफ ने गरीबों की मदद इस तरह की उनको एक लाइन में डिक्टेंस से लगाया इसमें हमारे स्टाफ को काफी परेशानी उठानी पड़ी लेकिन हमारे स्टाफ के साथियों ने उनकी पूरी मदद की जैसे हर एक का नंबर सीरियल वाइज लगाया इसमें हमारे स्टाफ को बहुत मशक्कत उठानी पड़ी भीड़ को संभालने में हमारे स्टाफ के साथी धर्मेंद्र   विकास जी  सचिन जी विमल कुमार  सुशील कुमार जी खैर सिंह जी बहुत जिम्मेदारी के साथ सबकी जरूरतों को पूरा किया सब स्टाफ ने कहा कि हमारी मेहनत बहुत है हम इनका कार्य बहुत जल्दी करते हैं ताकि इन गरीबों की मदद की जा सके और इनकी वक्त  पर जरूरत पूरी हो सकें इस कार्य में हमारा ड्यूटी टाइम भी ज्यादा हो जाता है उन्होंने कहा करोना वायरस के चलते हमें भी बहुत डर लगता है फिर भी हम मुस्तैदी के साथ अपने कस्...

डॉ ओमपाल ने की अपील

Image
नजीबाबाद , बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट) महिला राजकीय अस्पताल  के निकट स्थित क्लीनिक के डॉ ओमपाल  ने कहा इस वक्त करोना वायरस महामारी बीमारी से बचने के लिए डॉक्टर भी अपनी जान को लगाए हुए देशवासियों की खिदमत कर  कर रहे    हमें चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो फैसला लिया है लॉक डॉन बढ़ाने का उसमें हम  सब उनका सहयोग  दे हमें खुद को बचना है अपने परिवार को बचाना है अपने देश को बचाना है। इस बीमारी का कोई  कोई साथी नहीं जो बाहर जाएगा अपने परिवार वालों के लिए खतरा बन जाएगा इसका बचाओ सिर्फ घर में रहकर ही किया जा सकता है उन्होंने अपने मरीजों को देखने के लिए 1 मीटर का  दायरा रखा हुआ है  और अपने मरीजों को इस बीमारी होने वाली परेशानियां से आगा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हम मरीजों की फोन पर बात सुनकर भी बीमारी की दवाई बता रहे हैं ताकि उनको क्लीनिक ना  पड़े इस तरह वह अपने मरीजों की मदद कर रहे हैं    इस परेशानी की घड़ी में वह अपने मरीजों को इस तरह सेवा दे रहे हैं यह एक अच्छे  डॉक्टर अच्छे देशवासी होने का सबूत है,  हमें ...