मुख्तार अहमद ने की लॉक डाउन मे असहायों की मदद
नजीबाबाद , बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट) मिली जानकारी के अनुसार मुख्तार अहमद उर्फ किट्टू मोहल्ला रामपुरा नजीबाबाद से ने इस वक्त देश के गरीबों की जरूरत थी उसका पूरा करने के लिए अपना जो योगदान दिया है । वो काफी काबिले तारीफ है उन्होंने गरीबों को ढूंढ कर उनकी पहचान कर ताकि जो मदद उनकी तरफ से हो सके वह जरूरतमंद को ही पहुंच सके ऐसा ना हो कि हमारी यह मदद करना गरीबों तक ना पहुंच सके और गरीब भूख की हालत में परेशान रहे और घर से बाहर निकल आए उन्होंने अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की सराहना करते हुए कहां सेकंड लॉक डाउन का फैसला बहुत सही वक्त पर लिया उन्होंने कहा अगर यह फैसला ना आता और लोग डॉन में कुछ छूट भी दी जाती तो महामारी का जो खतरा पैदा होता वह संभालना मुश्किल हो जाता आज गरीब लोग अपने देश के लिए परेशानियां उठा रहे हैं और बर्दाश्त कर रहे हैं किट्टू जी ने कहा की गरीबों को ढूंढ ढूंढ कर उनकी मदद की जाए उन्होंने देशवासियों से भी अपील की है कि वह अपने आसपास के गरीब लोगों को ढूंढे और जरूरतमंद की जरूरतों को पूरा करें उन्होंने कहा हम खुद गरीबों की मदद क...