81 लोगों को दिव्यानंद डिग्री कॉलेज मे रोका जा चुका
संडीला, हरदोई (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट) मिली जानकारी के अनुसार संडीला तहसील के अंतर्गत कोरोना वायरस को लेकर चल रहा लाक डाउन को लेकर दिव्यानंद डिग्री कॉलेज मे बाहर से आने वालों को 14 दिन के लिए लाक डाउन में रहना होता है अब तक के बाहर से आए 81 लोगों को दिव्यानंद डिग्री कॉलेज मे रोका जा चुका है और लोगों की जांच डॉक्टर समय-समय पर करते रहते हैं क्वॉरेंटाइन किए हुए लोगों को शाकाहारी स्वस्थ भोजन भी दिया जा रहा है इस कार्य में राजस्व टीम के संडीला राजस्व निरीक्षक सुरेश चंद्र वा विजय पाल लेखपाल लोकेश लेखपाल प्रदीप लेखपाल सुरेंद्र पाल पुलिस प्रशासन रईस अहमद कांस्टेबल टीम के साथ मौजूद रहते हैं खबर लिखे जाने तक कोई भी व्यक्ति क्रोना वायरस का शिकार नहीं हुआ है ।
जितने भी आला अधिकारी वहां मौजूद हैं बखूबी अपनी ड्यूटी को ठीक तरह से अंजाम दे रहे हैं बाहर से मुलाकात के लिए आने वाले लोगों को निगरानी में मुलाकात करने देते हैं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने करोना वायरस से निपटने के लिए हर जिले हर कस्बे हर गांव में इसी तरह क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए हुए हैं जो लोग दूर-दराज से आए हैं वहां पर उन्हें रोका जाए जांच हो 14 दिन का विश्राम वहां दिया जाता है ऐसा इसलिए करते हैं क्रोना महामारी जैसी बीमारी की जांच हो सके ऐसा ना करने पर करोना वायरस से जंग नहीं लड़ पाएंगे कोरोना वायरस से लड़ने का एकमात्र यही उपाय है हम सभी देशवासियों को मिलकर एहतियात बरतें दवाई कम है परहेज ज्यादा है। उक्त रिपोर्ट नूरुद्दीन नूर की है।