बंगलादेशी जमातियों को रिहा किये जाने, मुकदमें वापस लिये जाने की राज्यपाल से की माँग
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जिला जमीअत उलेमा ने बंगलादेशी जमातियों को रिहा किये जाने तथा उन पर दर्ज मुकदमें वापस लिये जाने की माँग उत्तर प्रदेश के राज्यपाल से की है। जिलाधिकारी सीतापुर के माध्यम से राज्यपाल को भेजे गए माँग पत्र में जिलाध्यक्ष जमीअत उलेमा मस्त हफीज रहमानी ने कहा है कि तब्लीगी जमात पिछले 80 सालों से अनपढ़ एवं गुमराह मुसलमानों में दीनी शिक्षा-दीक्षा का प्रचार-प्रसार कर रही है। यह लोग किसी धर्म, राजनीति या दल के विरोध अथवा समर्थन में नहीं हैं। केवल इस्लाम धर्म की सही शिक्षा को लोगों तक पहुँचा रहे हैं। इसलिये कभी इनके विरूद्ध कोई रोष प्रकरट नहीं हुआ। कोविड-19 महोमारी के कारण अचानक लाॅक डाउन घोषित होने से यह लोग इस जनपद में फँस गए और कोविड-19 का पालन करने के बाद अस्थाई जेल में बन्द हैं। यहाँ इनकी पैरवी करने वाला कोई नहीं है। मस्त हफीज रहामनी ने कहा कि मानवीय आधार पर इन बन्दियों को तत्काल रिहा किया जाय और इन पर दर्ज मुकदमा वापस लिये जायें। इसके अतिरिक्त उन्होनें लाॅक डाउन के कारण इस जनपद के निवासी मजदूर, छात्र, व्यापारी एवं नौकरी पेशा लोगों को सरकारी सहायता से अपने घरों को वापस लाये जाने की माँग भी राज्यपाल से की है।
यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।