डॉ ओमपाल ने की अपील

नजीबाबाद , बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट) महिला राजकीय अस्पताल  के निकट स्थित क्लीनिक के डॉ ओमपाल  ने कहा इस वक्त करोना वायरस महामारी बीमारी से बचने के लिए डॉक्टर भी अपनी जान को लगाए हुए देशवासियों की खिदमत कर  कर रहे    हमें चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो फैसला लिया है लॉक डॉन बढ़ाने का उसमें हम  सब उनका सहयोग  दे हमें खुद को बचना है अपने परिवार को बचाना है अपने देश को बचाना है।


इस बीमारी का कोई  कोई साथी नहीं जो बाहर जाएगा अपने परिवार वालों के लिए खतरा बन जाएगा इसका बचाओ सिर्फ घर में रहकर ही किया जा सकता है उन्होंने अपने मरीजों को देखने के लिए 1 मीटर का  दायरा रखा हुआ है  और अपने मरीजों को इस बीमारी होने वाली परेशानियां से आगा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हम मरीजों की फोन पर बात सुनकर भी बीमारी की दवाई बता रहे हैं ताकि उनको क्लीनिक ना  पड़े इस तरह वह अपने मरीजों की मदद कर रहे हैं    इस परेशानी की घड़ी में वह अपने मरीजों को इस तरह सेवा दे रहे हैं यह एक अच्छे  डॉक्टर अच्छे देशवासी होने का सबूत है,  हमें चाहिए कि हम अपने प्रधानमंत्री   के   आदेशनुसार लाक डॉउन का  पालन  करें। 




Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज