जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

संडीला, हरदोई  (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)  संडीला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भटपुर ब्लाक भरावन सहित कई जगहों पर आई तेज आंधी तूफान से कई लोगों के  टीन सेट उड़ गए तथा जीतू का मकान ढह गया साथ ही एक दर्जन बिजली के खंबे टूट गए जिससे गांव की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई वह आंधी तूफान की चपेट में आकर रोशन का ट्रैक्टर सड़क के किनारे खंती में पलट गया भरावन निवासी श्री प्रकाश की चार गाय गूलर के पेड़ के नीचे बंधी थी डाल टूट कर गिरने से दो गाय जख्मी हो गईं जिनकी हालत नाजुक है तथा संडीला ब्लाक की ग्राम सभा गोगावा उमराव में एक व्यक्ति का मकान गिर गया खखरा आलमपुर निवासी रामगोपाल शीशम पेड़ के नीचे बंधे  बैल को खोलने गए थे जिससे शीशम की डाल टूट कर प्रकाश पाल के ऊपर गिर गई थी जिससे प्रकाश की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा बैल जख्मी हो गया घटना 5/5/ 2020 की है मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  से आग्रह  है राहत राशि की सहायता मुहैया  कराई जाए।



Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज