लाक डाउन मे भी बिसवां पुलिस ने कसा ,अपराधियों पर शिकंजा
रिपोर्ट : वहाजुद्दीन ग़ौरी
बिसवां, सीतापुर । लाक डाउन मे भी बिसवां पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसती हुई नज़र आ रही है। आपको बता दें कि ग्राम रामाभारी मोड़ के पास से एक अदद नाजायज देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ बिसवां पुलिस ने दस हजार इनामियाँ वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गये का नाम राजेंद्र कुमार पासी पुत्र रामपाल निवासी ग्राम मोहाला थाना सदरपुर जिला सीतापुर है।
वांछित के ऊपर अभियोग मुंo संo258/2020 धारा 25(1-B)A ACT पंजीकृत किया।