मैनेजर रोहित राज सिंह ने की अपील
नजीबाबाद , बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट)
नजीबाबाद इंडेन गैस एजेंसी मैनेजर रोहित राज सिंह ने कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए गैस की जो सुविधा और उनकी मदद की बहुत ही अच्छे वक्त पर लिया गया फैसला है स्टाफ की तारीफ करते हुये उन्होंने कहा कि हमारा स्टाफ ने गरीबों की मदद इस तरह की उनको एक लाइन में डिक्टेंस से लगाया इसमें हमारे स्टाफ को काफी परेशानी उठानी पड़ी लेकिन हमारे स्टाफ के साथियों ने उनकी पूरी मदद की जैसे हर एक का नंबर सीरियल वाइज लगाया इसमें हमारे स्टाफ को बहुत मशक्कत उठानी पड़ी भीड़ को संभालने में हमारे स्टाफ के साथी धर्मेंद्र विकास जी सचिन जी विमल कुमार सुशील कुमार जी खैर सिंह जी बहुत जिम्मेदारी के साथ सबकी जरूरतों को पूरा किया सब स्टाफ ने कहा कि हमारी मेहनत बहुत है हम इनका कार्य बहुत जल्दी करते हैं ताकि इन गरीबों की मदद की जा सके और इनकी वक्त पर जरूरत पूरी हो सकें इस कार्य में हमारा ड्यूटी टाइम भी ज्यादा हो जाता है उन्होंने कहा करोना वायरस के चलते हमें भी बहुत डर लगता है फिर भी हम मुस्तैदी के साथ अपने कस्टमर हो और सब गरीबों जिम्मेदारी के साथ पूरा कार्य करते हैं धर्मेंद्र ने कहा इतनी भीड़ को संभालना बहुत मुश्किल कार्य है इंडेन गैस एजेंसी अपनी जिम्मेदारी पूरे जज्बे के साथ निभा रही है ।