फल की टोकरी देकर हुआ सम्मान

             मुश्ताक अली
 खैराबाद , सीतापुर ।  कोरोना महामारी के चलते खैराबाद को 3 किलोमीटर के दायरे में हॉटस्पॉट कर दिया गया ताकि इस महामारी से कोई ग्रसित का शिकार ना हो जाए इस महामारी के चलते  शासन ही नहीं बल्कि प्रशासन भी पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दे रहा है ।


ज्ञात हो कि लाॅक डाउन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी ही नहीं बल्कि कर्मचारियों द्वारा भी कोरोना की जंग लड़ी जा रही है सरकारी कामकाज में मशरूम प्रशासन ने भी कोरोना को नाकाम बनाने के लिए स्वयं जांच कराई जिसमें कोरोना नेगेटिव की सफलता हासिल हुई और सफलता को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा नगरपालिका के कर्मचारियों एवं अधिशासी अधिकारी को फलों की टोकरी देकर सम्मानित किया।  एचएन उपाध्याय ईओ , मनोज कुमार राणा ,अनुज कुमार मोहम्मद आरिफ ,नदीम, आलम, रामकुमार, लोकेश यादव आदि मौजूद रहे। 



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया