पूरा स्टाफ मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं: भीष्म गोहता

नजीबाबाद , बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट) हमारे संवाद सूत्र के अनुसार फोटोन एंड डीजेनोंस्टिक सेंटर  सिटी स्कैन डिजिटल एक्सरे ईसीजी पथ लैब के भीष्म गोहता ने कहा  हमारा स्टाफ अपने कस्टमर्स का  बहुत सावधानी के साथ ध्यान पूर्वक ख्याल करते हुए अपने मरीजों का डिजिटल एक्सरे हो या ब्लड रिपोर्ट या सिटी स्कैन  सबको बड़ी जिम्मेदारी के साथ सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए अपने मरीजों को करोना वायरस के होने वाले घातक परिणाम के बारे में बताते हुए खुद भी ख्याल  रखते हैं और मरीजों को भी बताते हैं और पूरा स्टाफ पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं ।


जिसकी वजह से कार्य करना आसान हो जाता है अपने हॉस्पिटल के अंदर सफाई का ध्यान रखते हुए और गैप का ध्यान रखते हुए कार्य करते हैं  और अपने कार्य का रिजल्ट अच्छा देने की कोशिश करते हैं जिसकी वजह से शहर के अंदर और गांव कस्बों में और डॉक्टरों में अच्छे रिजल्ट की वजह से पहचान बनी है  व इस पहचान को हमेशा कायम रखने की पूरी कोशिश करेंगे करोना वायरस के चलते हुए उन्होंने लॉक डाउन पालन करने का भी निर्देश दिया उन्होंने कहा बहुत जरूरी कार्य के लिए ही घर से निकले। उक्त रिपोर्ट अब्दुल रऊफ ने दी।


 


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज